तेज प्रताप यादव बनाएंगे खुद की पार्टी? अनुष्का यादव भी होंगी साथ, बिहार चुनाव से पहले सियासी गलियारे में हलचल तेज
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपनी दोस्त अनुष्का यादव के साथ मिलकर नई पार्टी बनाने जा रहे हैं. हालांकि, उनकी तरफ से इस बात की पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अगले एक या दो दिन के अंदर वह अपनी नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं.
Follow Us:
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपनी खुद की पार्टी बनाने जा रहे हैं. अपने पिता द्वारा पार्टी और परिवार से निष्कासित चल रहे तेज प्रताप पिछले कई महीनों से अपनी पर्सनल लाइफ और राजनीति को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं में बने हुए हैं. इस बीच सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तेज प्रताप आने वाले एक से दो दिनों के अंदर अपनी नई पार्टी की घोषणा कर सकते हैं. हालांकि, अभी तक उनकी तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन इसको लेकर चर्चाएं काफी तेज हैं. वहीं यह भी खबर है कि उनकी दोस्त अनुष्का यादव भी पार्टी में सहयोगी बन सकती हैं.
तेज प्रताप यादव बनाएंगे खुद की पार्टी
बिहार विधानसभा चुनाव में बस कुछ ही महीने का इंतजार बाकी है. सभी पार्टियां प्रचार-प्रसार और अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं. इस बीच तेज प्रताप यादव अपनी दोस्त अनुष्का यादव के साथ नई पार्टी बनाने जा रहे हैं. लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे इस समय पटना में स्थित अपने सरकारी आवास में रह रहे हैं. यहीं पर वह अपने समर्थकों के साथ आने वाले चुनाव की रणनीति पर चर्चा करते हैं.
'आरजेडी का झंडा निकालकर दूसरा झंडा लगाए थे'
हाल ही में तेज प्रताप यादव 10 जुलाई को वैशाली जिले के महुआ गए थे, उस दौरान उन्होंने अपनी गाड़ी से आरजेडी का झंडा हटाकर दूसरा झंडा लगा लिया था. वहीं गाड़ी में लालू प्रसाद यादव की भी कोई तस्वीर नहीं थी. इसके बाद सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा काफी तेज हो गई कि तेज प्रताप यादव कुछ बड़ा करने की तैयारी कर रहे हैं.
'महुआ विधानसभा से लड़ सकते हैं चुनाव'
बता दें कि तेज प्रताप यादव वर्तमान में समस्तीपुर जिले के हसनपुर विधानसभा से विधायक हैं, लेकिन इस बात की चर्चा तेज है कि वह आने वाले चुनाव में महुआ विधानसभा सीट से लड़ सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि तेज प्रताप महुआ विधानसभा सीट से 2015 से 2020 तक विधायक रह चुके हैं. यही वजह है कि वह फिर से अपनी पुरानी विधानसभा में लौटना चाहते हैं.
पार्टी और परिवार से निष्कासित चल रहे तेज प्रताप
यह भी पढ़ें
बता दें कि 2 महीने पहले तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अनुष्का यादव के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी. उस दौरान तेज प्रताप यादव ने दावा किया था कि वह उनकी गर्लफ्रेंड है और उनके साथ 12 साल से रिलेशनशिप में हैं, हालांकि, कुछ देर बाद उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दी थी, लेकिन तब तक वह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. इसके बाद उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने पोस्ट पर नाराजगी जताते हुए पार्टी और परिवार से 6 साल के लिए उन्हे निष्कासित कर दिया था. वहीं हाल ही में तेज प्रताप ने एक टीवी शो में इंटरव्यू के दौरान इस बात को स्वीकार किया कि वह पोस्ट उन्होंने ही डाली थी. इसके अलावा तेज प्रताप हाल ही में अनुष्का यादव के घर भी गए थे, जहां वह कई घंटे तक मौजूद थे.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें