कौन है ब्रिटैन से लौटे सरपंच साहब जिसके मोदी ने खूब लिए मज़े
पीएम मोदी ने ओलिंपिक से लौटे खिलाडियों के साथ खूब गप्पे लड़ाए ,इसी बीच ब्रिटैन से लौटे एक खिलाडी जिसे सरपंच साहब बोलकर खूब मजे लिए और कहा बताओ सरपंच साहब ब्रिटेन के साथ मैच कैसा रहा ? तो सरपंच साहब ने कहा ब्रिटेन के साथ फाइट होती रहती है फिर पीएम मोदी बोले वो डेढ़ सौ साल से चली आ रही है। दोनों के बीच बातों ही बातों में खूब हसी मज़ाक हुई और सबके अंदर मोदी ने एक नया जोश भरा।