'चाहे ट्रंप कहें या ना कहें पीएम मोदी महान हैं...', गणपति विसर्जन के दौरान सीएम फडणवीस का बड़ा बयान, कहा - भारत किसी के इशारे पर नहीं चलता
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान गणेश की मूर्ति विसर्जन के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 'ट्रंप कहें या न कहें, प्रधानमंत्री मोदी महान हैं. सभी विश्व नेताओं को लगता है कि वह एक महान नेता हैं. इन दिनों अमेरिका का रुख यह है कि कुछ लोग हमारी प्रशंसा करते हैं और कुछ हमें नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं, लेकिन यह एक नया भारत है. मोदीजी का भारत है. हम अपनी विदेश नीति खुद तय करते हैं और कोई भी हमें निर्देशित नहीं कर सकता.'
Follow Us:
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक महान नेता बताया है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उन्हें महान कहें या न कहें, लेकिन वास्तविकता में नरेंद्र मोदी महान हैं. विकसित भारत बनाने का प्रयास जारी रहेगा. बता दें कि देवेंद्र फडणवीस ने भगवान गणेश की मूर्ति विसर्जन के बाद मीडिया से बातचीत में यह बयान दिया.
नरेंद्र मोदी एक महान नेता हैं - देवेंद्र फडणवीस
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान गणेश की मूर्ति विसर्जन के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 'ट्रंप कहें या न कहें, प्रधानमंत्री मोदी महान हैं. सभी विश्व नेताओं को लगता है कि वह एक महान नेता हैं. इन दिनों अमेरिका का रुख यह है कि कुछ लोग हमारी प्रशंसा करते हैं और कुछ हमें नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं, लेकिन यह एक नया भारत है. मोदीजी का भारत है. हम अपनी विदेश नीति खुद तय करते हैं और कोई भी हमें निर्देशित नहीं कर सकता.'
VIDEO | Mumbai: Maharashtra CM Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) performs Lord Ganesh aarti on the occasion of Anant Chaturdashi at Varsha, the official CM residence.#GaneshVisarjan #DevendraFadnavis #AnantChaturdashi
— Press Trust of India (@PTI_News) September 6, 2025
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/WhIzhlIQd1
अमेरिकी टैरिफ दर पर भी बोले महाराष्ट्र सीएम
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय वस्तुओं पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ दर के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में आई गिरावट पर बोलते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि 'अमेरिकी की यह कार्रवाई अनुचित, अन्यायपूर्ण और अविवेकपूर्ण है. हम सभी द्वारा भारत को विकसित देश बनाने की दिशा में प्रयास जारी रहेगा.'
#WATCH | मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा, "आज 10 दिनों के उपरांत हम लोगों ने वर्षा, मुख्यमंत्री आवास पर गणपति भगवान का विसर्जन किया है... पूरे 10 दिनों तक हम सभी को और महाराष्ट्र को भगवान गणेश का आशीर्वाद मिला। विसर्जन बहुत धूम-धाम से हो रहा है। लोग बहुत… https://t.co/5YnTpJYOCc pic.twitter.com/1pzIjYj1pF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2025
कृत्रिम वर्षा के जरिए किया भगवान गणेश का विसर्जन
बता दें कि मुंबई में गणेश उत्सव का समापन आज 6 सितंबर अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर धूमधाम से हो रहा है. इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी अपनी पत्नी अमृता फडणवीस और परिवार के साथ मिलकर मुख्यमंत्री आवास पर ही कृत्रिम वर्षा के जरिए बप्पा का विधिवत विसर्जन किया. उससे पूर्व उन्होंने भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की और पूरे भाव से हाथ जोड़ कर बप्पा के चरणों में आशीर्वाद मांगा.
पर्यावरण के प्रतिक्रिया लोगों को दिया खास संदेश
इस विसर्जन कार्यक्रम में खास बात यह रही कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने देशवासियों को पर्यावरण के प्रति एक खास संदेश दिया.
यह भी पढ़ें
इसके अलावा उन्होंने महाराष्ट्रवासियों को भाईचारे और शांति बनाए रखने की अपील की.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें