Advertisement

टैरिफ की धौंस दे रहे ट्रंप को भारत ने नहीं दिया भाव तो खिसियाए अमेरिकी मंत्री, कहा- हमारे साथ ढंग से बात नहीं कर रहा हिंदुस्तान

भारत से टैरिफ पर तनातनी के बीच एक बार फिर अमेरिका की झल्लाहट सामने आई है. ट्रंप ने जब से भारत पर 25 प्रतिशत एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया है भारत ने उसके इस कदम को ऐसा इग्नोर मारा है जिसके बाद से खिसियाए ट्रंप के मंत्री ने भारत पर ही बड़ा आरोप लगा दिया है.

13 Aug, 2025
( Updated: 13 Aug, 2025
11:05 PM )
टैरिफ की धौंस दे रहे ट्रंप को भारत ने नहीं दिया भाव तो खिसियाए अमेरिकी मंत्री, कहा- हमारे साथ ढंग से बात नहीं कर रहा हिंदुस्तान

अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने भारत पर आरोप लगाया है कि अमेरिका के साथ चल रही ट्रेड डील में भारत थोड़ा ढीला रवैया अपना रहा है. यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने की धमकी दी थी. 

भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता अहम दौर में 

ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि भारत रूस से तेल खरीद रहा है, इसलिए 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने का कदम उठा रहे हैं. भारत-अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता इस समय बेहद अहम दौर में है. ट्रंप प्रशासन ने कुल 50% टैरिफ की घोषणा की थी, जिसमें से आधा (25%) 7 अगस्त से लागू हो चुका है और शेष आधा 27 अगस्त से लागू होना तय है. 

बेसेंट ने अमेरिकी टीवी चैनल पॉक्स बिजनेस नेटवर्क के कार्यक्रम में कहा कि उनका लक्ष्य अक्टूबर अंत तक बड़े व्यापार समझौते पूरे करना है. उन्होंने उम्मीद जताई कि हम सभी प्रमुख देशों के साथ ठोस शर्तों पर सहमति बना लेंगे. 

टैरिफ के असर की समीक्षा कर रही भारत सरकार 

सूत्रों के अनुसार, भारत सरकार टैरिफ के असर की समीक्षा कर रही है और इसके लिए निर्यातकों से परामर्श चल रहा है. साथ ही, वैकल्पिक व्यापार साझेदारियों के विकल्प भी तलाशे जा रहे हैं. वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में बताया कि अमेरिका को भारत के कुल माल निर्यात के करीब 55% मूल्य पर इन पारस्परिक टैरिफ का असर पड़ेगा. 

ट्रंप ने भारत को रूस का सबसे बड़ा या दूसरा सबसे बड़ा तेल खरीदार बताया और दावा किया कि उनकी टैरिफ कार्रवाई ने रूसी अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका दिया है. उन्होंने कहा, रूस में उनकी संभावनाएं बहुत हैं, लेकिन वे अच्छा नहीं कर रहे. उनकी अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ा है. 

यह भी पढ़ें

भारत-अमेरिका रिश्तों में हाल के महीनों में तनाव बढ़ा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने न्यूयॉर्क में होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) सत्र में शामिल होंगे, जहां 23 सितंबर को ट्रंप भी भाषण देंगे. यह पीएम मोदी का इस साल का अमेरिका का दूसरा दौरा होगा. इससे पहले फरवरी में व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक हुआ था. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें