Advertisement

जाति पूछ ली तो बिलबिलाए अखिलेश ! अजीत भारती ने सपाई को लपेटा

जाति को लेकर अनुराग ठाकुर ने राहुल से सवाल क्या पूछ लिया, अखिलेश भड़क गए। अब समाजवादी पार्टी के समर्थक ने जैसे ही अनुराग को चैलेंज दिया वैसे ही अजीत भारती ने उधेड़ कर रख दिया।

03 Aug, 2024
( Updated: 03 Aug, 2024
11:15 AM )
जाति पूछ ली तो बिलबिलाए अखिलेश ! अजीत भारती ने सपाई को लपेटा

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की ज़िम्मेदारी संभाल रहे राहुल गांधी कभी हिंदुओं को हिंसक बताकर सदन में हंगामा करवा देते हैं तो कभी जातीय जनगणना की बात कहकर बीजेपी को घेरने की कोशिश करते हैं।ख़ुद ज़ोर ज़ोर से चिल्ला चिल्लाकर जाति पूछते हैं लेकिन अपनी जाति पर सवाल हो जाए तो बौखला उठते हैं। अभी हाल ही की तो बात है जब सदन में हंगामा कर रहे राहुल गांधी को चुप कराते हुए बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने उनसे उनकी जाति पूछ ली।

अनुराग ठाकुर ने पूछ ली जाती तो भड़क गए अखिलेश

भले ही ये सवाल डायरेक्टली नहीं था लेकिन लगा सीधे राहुल के दिल पर जाकर। तभी तो वो अपनी जाति तो नहीं बता पाए लेकिन जातीय जनगणना की बात करते हुए नज़र आए।राहुल गांधी ने भले ही बेहद शालीनता से जवाब दिया लेकिन अखिलेश इस पर बिलबिला गए। ग़ुस्से से लाल अखिलेश ने कहा कि तुम जाति कैसे पूछ लोगे पूछकर दिखाओ।

अखिलेश के इस बयान के बाद जहां एक तरफ़ कुछ लोग उन्हें भाषा की मर्यादा में रहने की सलाह दे रहे हैं तो वहीं उनके समर्थक धड़ल्ले से इस बयान को शेयर कर अनुराग ठाकुर से सवाल पूछ रहे हैं। अब जैसे शिवबचन यादव SP नाम के यूज़र का ट्वीट देखिए। अनुराग ठाकुर को मैं चैलेंज देता हूं इनकी ही जातीं के हमारे गांव में पांच घर हैं उनकी औकात नहीं हैं मेरी जाति पूछ लें अदब से कहते हैं यादव जी, खुला चैलेंज देता हूं।मीडिया संघियों के शाखा तक मैसेज जानी चाहिए। 

इस शख़्स का ये ट्वीट देख पत्रकार अजीत भारती गुस्से से तमतमा गए और फिर तो ऐसी क्लास लगाई कि बात बाप तक आ गई। अजीत भारती ने ग़ुस्से में लिखा- तेरा बाप रो रहा है कि उसके मुख्यमंत्री बनने के बाद भी मंदिर जाने पर, लोग बाहर आते ही गंगाजल छिड़कते हैं। तू कह रहा है तुझे ‘यादव जी’ बुलाते हैं। तब पहले तय कर कि यादवों को सम्मान मिलता है या अपमान!

सिर्फ़ अजीत ही नहीं, अब जरा सोशल मीडिया यूज़र्स को भी देखिए उन्होंने किस तरह से अखिलेश और उनके समर्थक को जमकर हड़काया है। एक यूज़र ने लिखा- पूरे उत्तर प्रदेश का बेड़ा गर्क कर दिया था यादवों ने योगी जी के आने से नकेल लगी है UP के गुंडा राज़ में।इन यादवों के घर में तो " मिर्जापुर" चलती रहती है कभी बाप से तो कभी चाचा से लड़ता है ये "मुन्ना भैया" कुर्सी को लेकर। जाति का लफड़ा और "आरक्षण" का चूर्ण चाटते रहते हैं ये।कुछ इसी तरह से अखिलेश और उनके समर्थकों को लताड़ लग रहा है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें