Advertisement

'कैसा PDA? सपा में सीनियर थे आजम खान, CM बने अखिलेश', यूपी BJP अध्यक्ष पंकज चौधरी की पहली PC, विपक्ष पर प्रहार

'कैसा PDA? सपा में सीनियर थे आजम खान, CM बने अखिलेश...', यूपी बीजेपी अध्यक्ष पंकज चौधरी अपनी पहली ही PC में विपक्ष औस सपा पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि ये कैसा PDA है कि सपा में मुलायम सिंह के बाद आजम खान सीनियर थे, लेकिन अखिलेश यादव CM बने, ये सब पारिवारिक दलों का गठबंधन है.

Author
23 Dec 2025
( Updated: 23 Dec 2025
06:01 PM )
'कैसा PDA? सपा में सीनियर थे आजम खान, CM बने अखिलेश', यूपी BJP अध्यक्ष पंकज चौधरी की पहली PC, विपक्ष पर प्रहार
Pankaj Choudhary PC / X

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने अपनी पहली प्रेस कॉफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने सपा पर जमकर हमला बोला. चौधरी ने पहली पीसी में सपा के परिवारवाद और PDA के नारे को लेकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का पीडीए एक पारिवारिक दलों का गठबंधन है.

आजम खान सीनियर थे, फिर अखिलेश को क्यों बनाया CM?

इस दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का पीडीए समय-समय पर बदलता रहता है. पंकज चौधरी ने सवाल उठाया कि सपा में मुलायम सिंह के बाद वरिष्ठता सूची में आजम खान का नंबर होते हुए भी समाजवादी पार्टी में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाया गया, तब तो सपा ने PDA का ध्यान नहीं रखा. पंकज चौधरी ने SIR को लेकर भी बात की है और विपक्ष के आरोपों पर करारा जवाब दिया है.

उत्तर प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा कि भाजपा की खूबसूरती यह है कि इसमें छोटे से कार्यकर्ता को भी पीएम, राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाता है, लेकिन, अन्य किसी पार्टी में यदि किसी को प्रधानमंत्री बनना है तो उसे दूसरा जन्म लेना पड़ेगा, वह भी उनके ही परिवार में. राजनीति में परिवारवाद पर निशाना साधते हुए पंकज चौधरी ने समाजवादी पार्टी के पीडीए (पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक) को पारिवारिक दल अलायंस बताया.

INDIA ब्लॉक में सभी पारिवारिक दल: पंकज चौधरी

पंकज चौधरी ने मंगलवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में कहा कि इंडिया गठबंधन में जितने भी दल हैं, वे सभी पारिवारिक दल ही हैं. पंकज चौधरी ने कहा कि भाजपा ने 1989 में पिछड़े वर्ग के कल्याण सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाया था और 1991 में उन्हें मुख्यमंत्री बनाया. पीएम नरेंद्र मोदी भी पिछड़े वर्ग से हैं. वह लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं.

नई टीम के गठन पर क्या बोले यूपी बीजेपी अध्यक्ष?

नई टीम बनाने के सवाल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा कि भाजपा में जब भी आवश्यकता होती है तो सभी की सलाह से टीम का गठन किया जाता है. पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व दिया है; अब नई टीम का गठन सभी से बातचीत के बाद करेंगे. वहीं समाजवादी पार्टी ने 2012 में मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव को सीएम बनाया, जबकि पार्टी में उनसे वरिष्ठ नेता आजम खान थे. यदि किसी राजनीतिक दल में लोकतंत्र है, तो वह भाजपा में है.

25 से 31 दिसंबर तक अटल स्मृति दिवस मनाएगी BJP!

उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा 25 से 31 दिसंबर तक सभी जिलों में अटल स्मृति दिवस मनाएगी. इसमें अटल जी की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा. 25 दिसंबर को लखनऊ में पीएम नरेंद्र मोदी लखनऊ में राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का लोकार्पण करेंगे. 26 दिसंबर को सभी जिलों में वीर बाल दिवस मनाया जाएगा.

कार्यकर्ता मेरे लिए सर्वोपरि: पंकज चौधरी

पंकज चौधरी ने अपने अनुभव और कार्यकर्ताओं के प्रति समर्पण की बात की. उन्होंने कहा, "मेरा 35 साल का राजनीतिक अनुभव है. मैं सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलूंगा. कार्यकर्ता मेरे लिए सर्वोपरि हैं. मैं इसी दिशा में काम करूंगा. भाजपा संगठन को मजबूत बनाने और कार्यकर्ताओं की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.''

वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण बीजेपी का लक्ष्य!

यह भी पढ़ें

पंकज चौधरी ने पार्टी के आगामी तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की जानकारी दी. पहला कार्यक्रम 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती का है. इसी दिन से 31 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह मनाया जाएगा. सभी विधानसभाओं में अटल स्मृति कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. दूसरा कार्यक्रम वीर बाल दिवस का है. इसमें गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों की वीरता की कहानी समाज के निचले स्तर तक पहुंचाई जाएगी. स्कूलों में बच्चों को यह इतिहास बताया जाएगा. तीसरा कार्यक्रम चुनाव आयोग के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) से जुड़ा है. पंकज चौधरी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता चुनाव आयोग का पूरा सहयोग करेंगे. मतदाता सूची को सही बनाने में भाजपा सक्रिय भूमिका निभाएगी.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘वो करोड़ों हैं तो हम भी करोड़ों हैं, Yogi को हाथ लगाकर देखो दुनिया में नहीं रहोगे' ! Pankaj Shastri
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें