प्रियंका गांधी ऐसा क्या बोल गईं कि PM मोदी की छूट गई हंसी, राजनाथ सिंह ने भी लगाए ठहाके
चाय पार्टी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल हुए थे. इस बार चाय पार्टी में कांग्रेस के नेता भी शामिल हुए थे. इस चाय पार्टी में कांग्रेस की तरफ़ से राहुल गांधी की ग़ैर मौजूदगी में उनकी बड़ी बहन और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी पार्टी में शामिल हुईं.
Follow Us:
सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हंसी मज़ाक का माहौल कम ही देखने को मिलता है. संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आपने तीखी नोंकझोंक और शोर-शराबे का नजारा तो कई बार देखा होगा. लेकिन सभी दलों को राजनीति से परे ठहाके लगाते हुए कम ही मौकों पर देखा जाता है. यूं कहें कि संसद की चाय पार्टी पर एक साथ हंसी-मजाक करते हुए कम ही देखा जाता है.
ओम बिरला ने सभी दलों के नेताओं को चाय पार्टी दी
वंदे मातरम् और चुनाव सुधार बहस के बीच 19 दिसंबर को संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दी गई. इसके साथ ही संसद का शीतकालीन सत्र संपन्न हो गया. सत्र के आखिरी दिन की परंपरा के मुताबिक़ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी दलों के नेताओं को चाय पार्टी दी.
पीएम मोदी संग चाय पार्टी में दिखीं प्रियंका गांधी
इस चाय पार्टी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल हुए थे. इस बार चाय पार्टी में कांग्रेस के नेता भी शामिल हुए थे. इस चाय पार्टी में कांग्रेस की तरफ़ से राहुल गांधी की ग़ैर मौजूदगी में उनकी बड़ी बहन और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी पार्टी में शामिल हुईं. चाय पार्टी के दौरान प्रियंका गांधी, राजनाथ सिंह के क़रीब बैठी थीं. जबकि उनके सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पीकर ओम बिरला बैठे थे.
प्रियंका की बात पर हंस पड़े पीएम मोदी-राजनाथ सिंह
सूत्रों के हवाले से एनडीटीवी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चाय पार्टी के दौरान प्रियंका गांधी ने वहां मौजूद सांसदों को बताया कि वो एलर्जी से बचने के लिए एक ख़ास तरह की जड़ी-बूटी का इस्तेमाल करती हैं, जिसे वो अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड से लेकर आई हैं. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका की इस बात पर चाय पार्टी में मौजूद पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मुस्कुराने लगे.
जब एक मंच पर चाय की चुस्कियां लगाते दिखे सत्ता और विपक्ष के सांसद... संसद सत्र के बाद 'चाय पर चर्चा' #ParliamentWinterSession #PMModi #PriyankaGandhi pic.twitter.com/7m5mqEpdgT
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) December 19, 2025
प्रियंका गांधी ने PM से विदेश यात्रा के बारे में भी पूछा
इस चाय पार्टी में प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी से उनके हालिया विदेश दौरों के बारे में भी पूछा. इस पर पीएम मोदी ने अपने ही अंदाज़ में जवाब दिया. उन्होंने प्रियंका गांधी की बात का जवाब देते हुए कहा कि यात्रा अच्छी रही.
पीएम मोदी ने धर्मेंद्र यादव पर ली चुटकी
चाय पार्टी के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेंद्र यादव ने भी कुछ ऐसा कहा, जिस पर पीएम मोदी को हंसी आ गई. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री ने अपने अंदाज में उनपर चुटकी ले डाली.दरअसल सपा के नेता धर्मेंद्र यादव ने इस चाय पार्टी में कहा था, “सत्र थोड़ा और लंबा होता तो अच्छा होता”. इस पर प्रधानमंत्री ने अपने जवाब देते हुए कहा, “हमने इसीलिए छोटा सत्र रखा ताकि आपके गले में दर्द ना हो.” पीएम मोदी की ये बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगे और इस चाय पार्टी का माहौल काफी खुशनुमा हो गया.
कितने मिनट तक चली थी चाय पार्टी
धर्मेंद्र यादव सदन में विपक्ष की ओर ज़ोर-जोर से नारे लगाने के लिए जाने जाते हैं, यही वजह है कि पीएम मोदी ने चाय पार्टी के दौरान उनपर ये चुटकी ले डाली. बताया जा रहा है कि ये चाय पार्टी क़रीब 20 मिनट तक चली थी.
हर सत्र के बाद चाय पार्टी के आयोजन की परंपरा
बताते चलें कि हर सत्र के बाद चाय पार्टी के आयोजन की परंपरा रही है. पिछले सत्र के बाद जब चाय पार्टी का आयोजन हुआ था, जब उसमें कांग्रेस शामिल नहीं हुई थी.
यह भी पढ़ें
लेकिन इस बार इसमें शामिल होकर कांग्रेस ने सभी को हैरान कर दिया है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें