'सिर्फ एक को मारेंगे, जो लाख के बराबर होगा', लॉरेंस गैंग ने खाई पहलगाम का बदला लेने की सौगंध, आखिर कौन होगा वो 'एक'
पहलगाम आतंकी हमले में निर्दोषों की जान का बदला लेने के तैयारी भारत सरकार के अलावा देश का कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग भी कर रहा है. उसने पाकिस्तान को धमकी देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन जारी है. पीएम मोदी ने दुश्मन मुल्क के खिलाफ किसी भी एक्शन को लेकर खुली छूट दे दी है. जिसके बाद अगले 72 घंटे के अंदर भारत की तरफ से कुछ बड़ा होने वाला है. इस बीच देश के कुख्यात गैंग ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने की कसम खाई है. गैंग ने धमकी दी है कि वो भी पाकिस्तान की ज़मीन पर घुसकर पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का बदला लेगा.
“एक को मारेंगे, जो लाख बराबर होगा”
सोशल मीडिया पर अचानक एक धमाकेदार पोस्ट वायरल हुआ. एक ग्राफिक जिसमें पाकिस्तान के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी हाफिज सईद की तस्वीर पर लाल रंग का क्रॉस बना हुआ है. जिसमें लिखा है कि "पहलगाम हमले में निर्दोष लोगों की हत्या का जवाब देने के लिए पाकिस्तान में एक ऐसे आदमी को मारेंगे, जो एक लाख के बराबर होगा." दावा किया जा रहा है कि यह पोस्ट लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है, जो अब तक अपने गैंगवार और बॉलीवुड कनेक्शन को लेकर चर्चित रहा है, लेकिन पहली बार किसी आतंकवादी हमले का बदला लेने की बात कह रहा है वो भी सरहद पार जाकर. हालांकि, इस पोस्ट में कितनी सच्चाई है. इसको लेकर किसी भी तरह की पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस धमकी के बाद सोशल मीडिया पर खलबली मच गई. कुछ लोगों ने इसे ‘देशभक्त माफिया’ का नाम दे दिया तो कुछ ने इसे बस एक पब्लिसिटी स्टंट बताया. लेकिन सवाल ये है क्या बिश्नोई गैंग वाकई पाकिस्तान जाकर किसी टॉप आतंकी को मार सकता है? और अगर ऐसा हुआ तो इसके पीछे की कहानी क्या होगी?
लॉरेंस बिश्नोई का पाकिस्तान कनेक्शन
लॉरेंस बिश्नोई का नाम भारत के सबसे खतरनाक गैंगस्टरों में गिना जाता है. उस पर कई हत्या, फिरौती, और हथियार तस्करी के मामले दर्ज हैं. वह फिलहाल जेल में है, लेकिन उसका गैंग आज भी पूरे उत्तर भारत में सक्रिय है. खासकर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में उसके शूटरों का खौफ है. लेकिन क्या आपको पता है कि यह वही बिश्नोई है, जिस पर अक्सर पाकिस्तान से कनेक्शन की बात सामने आती रही है. दरअसल NIA की चार्जशीट में दावा किया गया है कि लॉरेंस बिश्नोई का संपर्क पाकिस्तान स्थित खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से रहा है. BKI के आतंकी हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा के साथ मिलकर उसके गैंग के शूटर भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते रहे. 2024 की शुरुआत में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई पाकिस्तान के गैंगस्टर शाहजाद भट्टी से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था.
इन घटनाओं से ये सवाल उठते आए है कि कहीं लॉरेंस बिश्नोई भारत में गैंगवार की आड़ में आतंकी मिशन का मोहरा तो नहीं बन चुका? लेकिन अब वही बिश्नोई गैंग पाकिस्तान के सबसे बड़े आतंकी हाफिज सईद को मारने की धमकी दे रहा है. क्या ये कोई चाल है? या फिर वाकई ये एक बदले की भावना है.
हाफिज सईद भारत का सबसे बड़ा दुश्मन
हाफिज सईद, लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक. वही आतंकी जिसने 26/11 मुंबई हमले की प्लानिंग की थी. भारत की खुफिया एजेंसियों को इस बात की पुख्ता जानकारी है कि हाफिज सईद पाकिस्तान में खुला घूमता है, भाषण देता है और मस्जिदों से भारत के खिलाफ ज़हर उगलता है. कई बार भारत सरकार ने पाकिस्तान से उसे सौंपने की मांग की लेकिन हर बार पाक सरकार ने इससे पल्ला झाड़ा है.
हालांकि अभी तक लॉरेंस बिश्नोई गैंग की इस धमकी पर न तो सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान आया है और न ही सुरक्षा एजेंसियों ने इसकी पुष्टि की है. लेकिन खुफिया विभाग इस बात की जांच में जुटा है कि क्या वाकई गैंग के पास पाकिस्तान में कोई नेटवर्क है? क्या ये धमकी किसी बड़े आतंकी ऑपरेशन की भूमिका है?
बिश्नोई गैंग की धमकी एक तरफ जहां कानून व्यवस्था के लिए एक चुनौती है, वहीं यह संकेत भी है कि अब आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई सिर्फ सरकार या सेना की नहीं रही. समाज के अलग-अलग वर्ग, चाहे वो सही हों या गलत, अब खुद को इस युद्ध का हिस्सा मानने लगे हैं. क्या ये अच्छा संकेत है या खतरनाक? इसका जवाब समय आने पर ही मिलेगा. लेकिन इतना तय है कि पहलगाम में हुई आतंकी घटना और बिश्नोई गैंग की धमकी ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है कि आतंक के खिलाफ लड़ाई सिर्फ बुलेट की होगी या भावना की?