'हमारे पास ब्रह्मोस है...', पाकिस्तान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की धमकी पर ओवैसी का करारा जवाब, कहा - उसे ऐसी बकवास नहीं करनी चाहिए
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा भारत के खिलाफ उस बयान पर फटकार लगाई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'कोई पाकिस्तान से पानी की एक बूंद भी नहीं छीन सकता.' इस पर ओवैसी ने कहा है कि 'ब्रह्मोस है हमारे पास उन्हें ऐसी बकवास नहीं करनी चाहिए. इस तरह की धमकियों का भारत पर कोई भी असर नहीं होगा. अब बहुत हो गया.'
Follow Us:
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा भारत को दी गई धमकी पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जमकर भड़ास निकाली है. उन्होंने पाकिस्तान को सीधी चेतावनी देते हुए कहा है कि वह इस बात का ध्यान रखें कि हमारे पास ब्रह्मोस है, उसे इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए. इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ प्लान, मुनीर की परमाणु धमकी और दुश्मन मुल्क के साथ क्रिकेट खेलने पर भी ओवैसी ने जमकर फटकार लगाई.
'हमारे पास ब्रह्मोस है उसे ऐसी बकवास नहीं करनी चाहिए'
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा भारत के खिलाफ उस बयान पर फटकार लगाई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'कोई पाकिस्तान से पानी की एक बूंद भी नहीं छीन सकता.' इस पर ओवैसी ने कहा है कि 'ब्रह्मोस है हमारे पास उन्हें ऐसी बकवास नहीं करनी चाहिए. इस तरह की धमकियों का भारत पर कोई भी असर नहीं होगा. अब बहुत हो गया.'
#WATCH | Hyderabad, Telangana | On Pakistan PM Shehbaz Sharif's reported "enemy cannot snatch even a single drop of water from Pakistan" statement, AIMIM MP Asaduddin Owaisi says, "'BrahMos hai humaare paas'... He should not talk such nonsense... Such threats will have no effect… pic.twitter.com/NfCxYM6Mo8
— ANI (@ANI) August 13, 2025
'हमें उसके साथ क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए '
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को लेकर भी ओवैसी ने अपना विरोध जताया था. उन्होंने कहा था कि 'मैं क्रिकेट मैच देखने नहीं जा रहा हूं, मेरी अंतरात्मा, मेरा दिल इसकी इजाजत नहीं देता है. हमें उस देश के लोगों के साथ क्रिकेट क्यों खेलना है? जो हमें हर दिन धमकी दे रहा है. हम पानी देना बंद कर चुके हैं, पानी से बड़ी कोई जरूरत है क्या? हमने अपने बॉर्डर भी बंद कर दिए और व्यापार भी, उसे कितना नुकसान होगा, 300 करोड़-400 करोड़? मेरा जमीर गवारा नहीं करता कि हम उसके साथ किसी भी तरह का कोई रिश्ता रखे.'
ट्रंप पर भी भड़के ओवैसी
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा भारत पर लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ पर भी ओवैसी ने अपना बयान देते हुए कहा कि 'अमेरिका के राष्ट्रपति को यह तय करना होगा कि वह उस देश के साथ व्यापार करेंगे, जहां आतंकवाद एक व्यापार है, या भारत के साथ, जो उनका रणनीतिक सहयोगी रहा है. ट्रंप कौन होते हैं, यह कहने वाले कि हमें तेल नहीं खरीदना चाहिए? इस तरह के मामले पर मोदी सरकार की तरफ से भी सख्त बयान आना चाहिए, लेकिन इस पर केवल विदेश मंत्रालय बयान दे रहा है.'
'मुनीर सड़कछाप आदमी है'
यह भी पढ़ें
असदुद्दीन ओवैसी ने मुनीर पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि 'वह एक सड़कछाप आदमी है और उसी तरह बोल रहे हैं. हमें यह भी समझने की जरूरत है कि पाकिस्तान सेना और उनकी डीप स्टेट से लगातार खतरे को देखते हुए अपने रक्षा बजट को भी बढ़ाना होगा, ताकि हम तैयार रह सके.'
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें