Advertisement

'हमें अपनी सेना पर गर्व है...', लोकसभा में अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा - सीजफायर का ऐलान किस दबाव में हुआ...

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लोकसभा सत्र में भाग लेते हुए 'पहलगाम आतंकी हमले' और 'ऑपरेशन सिंदूर' पर केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि 'विपक्ष के लोगों को बधाई मिल रही है, लेकिन सत्ता पक्ष को कोई बधाई नहीं दे रहा.'

29 Jul, 2025
( Updated: 30 Jul, 2025
11:34 AM )
'हमें अपनी सेना पर गर्व है...', लोकसभा में अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा - सीजफायर का ऐलान किस दबाव में हुआ...

लोकसभा के मॉनसून सत्र में आज लगातार दूसरे दिन 'पहलगाम आतंकी हमले' और  'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा हुई. इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव सहित कई अन्य प्रमुख नेताओं ने इस पर अपनी राय रखी. आज शाम 7 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सदन में अपना बयान देंगे. इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर सीजफायर समझौते पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि आखिर किसके दबाव में यह फैसला लिया गया. उन्होंने बीजेपी पर एक शेर पढ़ कर तंज कसा. अखिलेश यादव ने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी. 

'मैं दुनिया को मनाने में लगा हूं, मेरा घर मुझसे रूठा जा रहा है'

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लोकसभा सत्र में भाग लेते हुए 'पहलगाम आतंकी हमले' और 'ऑपरेशन सिंदूर' पर केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि 'विपक्ष के लोगों को बधाई मिल रही है, लेकिन सत्ता पक्ष को कोई बधाई नहीं दे रहा.' अखिलेश ने बीजेपी पर तंज कसते हुए एक शेर पढ़कर कहा कि 'मैं दुनिया को मनाने में लगा हूं, मेरा घर मुझसे रूठा जा रहा है'. अखिलेश ने इस लाइन को दो बार पढ़ा. 

'हमें अपनी सेना पर गर्व है'

अखिलेश यादव ने आगे 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बोलते हुए कहा कि 'हमें अपनी सेना पर गर्व है. हमारे फौज दुनिया की सबसे साहसी फौज में से एक है. जब 'ऑपरेशन सिंदूर' चल रहा था तब कुछ चैनल तो यहां तक कह रहे थे कि कराची हमारा हो गया. एक चैनल ने तो यह भी कह दिया कि हमने उनको पकड़ भी लिया है.' POK मसले पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि 'किसी ने कहा कि अगर 6 महीने का समय मिल जाए, तो POK हमारा होकर रहेगा, लेकिन जब इतना बढ़िया मौका आया, तो इन्होंने सीजफायर की घोषणा कर दी.'

'आखिर किसके दबाव में सीजफायर का ऐलान हुआ'

लोकसभा सत्र के दौरान अन्य विपक्षी नेताओं की तरह अखिलेश यादव ने भी सीजफायर समझौते पर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'आखिर किसके कहने पर सीजफायर का ऐलान किया गया. हमारा कोई काम नहीं है. किस दबाव में सीजफायर हुआ? सरकार को यह जरूर बताना चाहिए कि वह क्या-क्या कदम उठा रही है, जिससे कि ऐसी घटना दोबारा ना हो पाए.' पुलवामा में इंटेलिजेंस फेलियर का मुद्दा उठाते हुए अखिलेश ने कहा कि आखिर यह जिम्मेदारी किसकी है? हमारा खुफिया तंत्र क्यों नाकाम रहा? 

'ऑपरेशन सिंदूर का ढोल पीटा गया'

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि 'सरकार आजादी के अमृतकाल का ढिंढोरा पीट रही है. विदेशी ताकतों से युद्ध रुकवाया जा रहा है. इस तरह के दावे से देश की सार्वभौमिकता क्षीण हुई है. सरकार ऑपरेशन सिंदूर का ढोल पीट रही है. यह काफी निंदनीय है.'

'हमें चीन से बड़ा खतरा है'

यह भी पढ़ें

सपा सांसद ने आगे कहा कि 'पाकिस्तान के पीछे कौन सा देश खड़ा है? हमें चीन से उतना ही खतरा है, जितना आतंकवाद से. यहां बात देश की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की होनी चाहिए. आर्थिक मामलों में सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है.'

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
कांग्रेस के खात्मे पर मुहर लगाकर ही हटेंगे Modi, 50 साल तक नहीं आएगी कांग्रेस ! Shahnawaz Hussain
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें