Advertisement

50,000 रुपये चाहिए मंथली पेंशन? तो करें ये काम… इस स्कीम में एकमुश्त मिलेगा 4 करोड़

नेशनल पेंशन सिस्टम में आप मंथली 50,000 रुपये तक की पेंशन उठा सकते हैं. आइए आपको कैलकुलेशन के माध्यम से बताते हैं कि ये संभव कैसे है.

Author
03 Jan 2026
( Updated: 03 Jan 2026
07:13 PM )
50,000 रुपये चाहिए मंथली पेंशन? तो करें ये काम… इस स्कीम में एकमुश्त मिलेगा 4 करोड़
रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम हर कोई चाहता है, लेकिन कहां सही जगह निवेश निवेश किया जाए, इस बात की हमेशा चिंता रहती है. यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे आप हर महीने लगभग 50 हज़ार रुपये की पेंशन का फायदा उठा सकते हैं. यहीं नहीं,  रिटायरमेंट के बाद आपको करोड़ों रुपये की एकमुश्त राशि मिल सकती है. 
 
नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में करे निवेश
 
NPS यानी नेशनल पेंशन सिस्टम एक ऐसा सिस्टम है जहां आप मंथली निवेश करके करोड़ों रुपये जमा कर सकते हैं. यही नहीं अपनी मंथली पेंशन भी बना सकते हैं. एनपीएस एक ऐसा निवेश स्कीम है, जो निवेशकों को रिटायरमेंट पर एक बारी में एकमुश्त राशि और पेंशन दोनों का फायदा पहुंचाता है. 
 
80 प्रतिशत अमाउंट एकमुश्त निकाल सकते हैं
 
इस स्कीम के तहत रिटायरमेंट के बाद आप इसमें 80 प्रतिशत अमाउंट एकमुश्त निकाल सकते हैं, जबकि 20 फीसदी अमाउंट को एन्युटी के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. एन्युटी खरीदने के बाद आपको हर महीने पेंशन मिलना शुरू हो जाएगा.
 
50 हज़ार मंथली पेंशन के लिए कितना अमाउंट जरूरी?
 
50 हज़ार रुपये के मंथली पेंशन के लिए आपको सालाना 6 लाख रुपये की पेंशन चाहिए. मान लिजिए आपको एन्युटी पर हर साल छह फीसदी का ब्याज मिल रहा है. इसका मतलब कि आपको 50 हज़ार रुपये की पेंशन पाने के लिए 1 करोड़ रुपये के कॉपर्स की आवश्यकता होगी. इसका मतलब है कि आपको कम से कम 1 करोड़ की एन्युटी खरीदनी होगी, तभी आप 50 हज़ार रुपये की मंथली पेंशन का फायदा होगा.
 
25 की उम्र में कितना करना होगा निवेश?
 
▪ 25 की उम्र में निवेश से आपको 35 सालों तक निवेश करने का मौका मिलता है. 
▪ आपको हर महीने ₹14,000 – ₹15,000 का निवेश करना होगा. 
▪ इसपर सालाना औसतन ब्‍याज 10 फीसदी मानना होगा. 
▪ 60 साल के बाद कुल कॉपर्स 5 करोड़ रुपये होंगे. 
▪ इसमें 80 फीसदी एकमुश्‍त राशि 4 करोड़ रुपये होगा. 
▪ 20 फीसदी एन्‍युटी यानी 1 करोड़ रुपये होगी. 
▪ इसके बाद आपको हर महीने की पेंशन 50 हजार रुपये होगी. 
 
इसी तरह अगर आप 30 की उम्र में इस स्कीम में निवेश करते हैं तो आपको हर महीने 22 से 24 हज़ार रुपये का निवेश करना होगा. इसी तरह से जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती जाएगी. वैसे-वैसे अमाउंट का रेशियो भी बढ़ता जाएगा. 

 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'हरे सांपों को निकाल फेंको, भारत का मुसलमान भारत के लिए वफ़ादार नहीं' ! Harshu Thakur
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें