Advertisement

महाराष्ट्र में BMC सहित 29 महानगरपालिकाओं के लिए वोटिंग शुरू, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त, 16 जनवरी को आएंगे नतीजे

BMC Election 2026: महाराष्ट्र में BMC सहित 29 महानगरपालिकाओं के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. इस बार बीजेपी-शिवसेना-RPI की महायुति एक साथ, जबकि उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी-मनसे एक साथ लड़ रहे हैं. कांग्रेस महाविकास अघाड़ी से, तो NCP (अजीत पवार) महायुति से अलग लड़ रही है.

महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनाव 2026 के लिए वोटिंग शुरू

महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं के चुनावों के लिए 15 जनवरी को मतदान शुरू हो गया है. इसके लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह तैयार कर ली गई हैं. कुल 2,869 सीटों के लिए यह चुनाव हो रहा है. कुल 3 करोड़ 48 लाख 79 हजार 337 मतदाताओं के लिए 39,092 मतदान केंद्रों की व्यवस्था की गई है. चुनावी मैदान में कुल 15,908 उम्मीदवार हैं. इसके साथ ही पर्याप्त पुलिस बंदोबस्त भी किया गया है.

राज्य निर्वाचन आयोग ने 29 महानगरपालिकाओं के सार्वत्रिक चुनावों का कार्यक्रम 15 दिसंबर 2025 को घोषित किया था. इसके अनुसार बृहन्मुंबई (BMC), छत्रपति संभाजीनगर, नवी मुंबई, वसई-विरार, कोल्हापुर, कल्याण-डोंबिवली, ठाणे, उल्हासनगर, नासिक, पुणे, पिंपरी-चिंचवड़, सोलापुर, अकोला, अमरावती, नागपुर, चंद्रपुर, लातूर, परभणी, भिवंडी-निजामपुर, मालेगांव, पनवेल, मीरा-भायंदर, नांदेड-वाघाला, सांगली-मिरज-कुपवाड़, जलगांव, धुले, अहिल्यनगर, इचलकरंजी और जालना महानगरपालिकाओं के लिए मतदान हो रहा है.

15 जनवरी को मतदान (Voting) सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा. मतगणना संबंधित स्थानों पर 16 जनवरी 2026 को सुबह 10 बजे से शुरू होगी. कुल मतदाताओं में 1 करोड़ 81 लाख 94 हजार 292 पुरुष, 1 करोड़ 66 लाख 80 हजार 449 महिलाएं तथा 4,596 अन्य मतदाता शामिल हैं. इनके लिए बनाए गए कुल 39,092 मतदान केंद्रों में से 3,196 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है.

EVM से हो रहे हैं महानगरपालिका चुनाव

महानगरपालिका चुनावों के लिए पर्याप्त इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की व्यवस्था की गई है. इसके अंतर्गत 43,958 कंट्रोल यूनिट और 87,916 बैलेट यूनिट उपलब्ध कराई गई हैं. बृहन्मुंबई महानगरपालिका के लिए 11,349 कंट्रोल यूनिट और 22,698 बैलेट यूनिट की व्यवस्था की गई है.

BMC में 1,700 उम्मीदवार मैदान में

बीएमसी चुनाव में इस बार कुल 1.03 करोड़ मतदाता मतदान के पात्र हैं, जिनमें 55.16 लाख पुरुष मतदाता, 48.26 लाख महिला मतदाता और 1,099 अन्य मतदाता शामिल हैं. BMC के 227 वार्डों में इस बार 1,700 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

बृहन्मुंबई महानगरपालिका में 227 प्रभाग हैं और सभी महानगरपालिकाओं को मिलाकर कुल 893 प्रभाग हैं. इनमें कुल 2,869 सीटें शामिल हैं. इन सीटों के लिए कुल 15,908 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

किस पद्धति से हो रहे हैं महानगरपालिकाओं के चुनाव?

बृहन्मुंबई को छोड़कर अन्य सभी 28 महानगरपालिकाओं के चुनाव बहु-सदस्यीय पद्धति से हो रहे हैं. बृहन्मुंबई महानगरपालिका में एक प्रभाग से केवल एक ही सदस्य चुना जाना है, इसलिए प्रत्येक मतदाता को केवल एक ही वोट देना होगा. शेष 28 महानगरपालिकाओं में बहु-सदस्यीय प्रभाग पद्धति के कारण प्रत्येक प्रभाग में सामान्यत चार सीटें होंगी. कुछ महानगरपालिकाओं के कुछ प्रभागों में तीन या पांच सीटें भी हो सकती हैं. इसके अनुसार बृहन्मुंबई को छोड़कर अन्य सभी महानगरपालिकाओं में प्रत्येक मतदाता को सामान्यतः चार वोट देने होंगे. कुछ स्थानों पर तीन से पांच वोट देने होंगे.

राज्य चुनाव आयोग ने किए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

महानगरपालिका चुनावों के लिए पर्याप्त पुलिस बंदोबस्त किया गया है. इसमें 3 अपर पुलिस अधीक्षक, 63 उप पुलिस अधीक्षक, 56 पुलिस निरीक्षक, 858 सहायक पुलिस निरीक्षक/पुलिस उपनिरीक्षक और 11,938 पुलिस कर्मी शामिल हैं. इसके साथ ही कुल 42,703 होमगार्ड भी तैनात किए गए हैं. मतगणना और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य रिजर्व पुलिस बल की कुल 57 कंपनियां तैनात की गई हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →