विदेशी पर्यटक का हिमाचल प्रदेश के झरने में कचरा साफ करने का VIDEO हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर लोगों ने की जमकर तारीफ
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर तारीफें बटोर रहा है. इस वीडियो में एक विदेशी पर्यटक हिमाचल प्रदेश के झरने में मौजूद कचरे को उठाता दिखाई दे रहा है. वीडियो में पर्यटक आस-पास फैले प्लास्टिक के रैपर को शांति से उठाता है और वहां मौजूद कूड़ेदान में डाल देता है.
Follow Us:
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में घूमने आए एक विदेशी पर्यटक की सफाई की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह आसपास फैले कचरे को को उठाता है, बल्कि वहां पर भारतीय लोग भी मौजूद होते हैं, लेकिन उनका वहां पर किसी भी तरह का सहयोग नहीं होता है. इस वायरल वीडियो की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है.
हिमाचल प्रदेश घूमने आए पर्यटक ने किया कचरा साफ
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर तारीफ बटोर रहा है. इस वीडियो में विदेशी शख्स झरने के पास कचरे को उठाता दिखाई दे रहा है. यह पर्यटक आस-पास फैले प्लास्टिक के रैपर को शांति से उठाता है और वहां मौजूद कूड़ेदान में डाल देता है. इस वीडियो में 2 कपल और दिखाई देते हैं. वह दोनों भारतीय होते हैं. इनमें एक वहां से जाने की तैयारी कर रहा होता है, तो दूसरा जोड़ा आराम से बैठकर झरने की खूबसूरती को निहार रहा होता है. ठीक इसी दौरान विदेशी व्यक्ति कचरा उठाकर कूड़ेदान में फेंकता है.
निखिल सैनी नामक यूजर ने शेयर किया वीडियो
इस वायरल वीडियो को निखिल सैनी नामक X यूजर ने अपने अकाउंट से शेयर किया है. उसमें उन्होंने लिखा है कि 'यह शर्मनाक बात है कि एक विदेशी पर्यटक कुदरत की सुंदरता का ज्यादा फिक्र करता है, जबकि स्थानीय लोकल पर्यटक बेशर्मी से ऐसी खूबसूरत जगहों पर कूड़ा फेंकते रहते हैं.'
'प्रशासन को दोष देना ठीक नहीं है'
वीडियो शेयर करने वाले यूजर ने यह भी लिखा है कि 'इसके लिए किसी सरकार या प्रशासन को दोष नहीं देना चाहिए. अगर हमें कभी भी एक स्वच्छ देश चाहिए, तो लोगों को ही बदलना होगा.' इस वीडियो में दिख रहे शख्स की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. वहीं स्थानीय लोगों की खूब आलोचना हो रही है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement