VIDEO: अपने जीजा की मौत के बाद बहन से मिलने पहुंचे सीएम योगी, कड़ी सुरक्षा के बीच कोटद्वार मंदिर में सिद्धबली बाबा के किए दर्शन
सीएम योगी रविवार को अपनी बहन से मिलने उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल पहुंचे, लेकिन उससे पहले उन्होंने कोटद्वार में स्थित सिद्धबली बाबा के दर्शन किए. बता दें कि इस मंदिर में वार्षिक अनुष्ठान चल रहा है और इसका रविवार को अंतिम दिन है. यहां सीएम योगी दोपहर 2 बजकर 35 मिनट पर अलीगढ़ से हेलीकॉप्टर के जरिए कोटद्वार के ग्रास्टनगंज हेलीपैड पर उतरे. उसके बाद उन्होंने सिद्धबली बाबा के दर्शन किए और मंदिर में पूजा अर्चना की.
Follow Us:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपनी बड़ी बहन कौशल्या देवी के पति और अपने जीजा ओम प्रकाश सिंह रावत के निधन पर शोक संवेदना जताई. सीएम योगी रविवार को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी बहन को ढांढस बंधाया. जानकारी के लिए बता दें कि 2 दिसंबर को योगी आदित्यनाथ के बड़े जीजा ओम प्रकाश की जॉली ग्रांट अस्पताल में मौत हो गई थी. उनके अंतिम संस्कार में सीएम योगी नहीं जा पाए थे, ऐसे में अब वह अपनी बहन से मिलने पहुंचे हैं, बता दें कि इस साल में दूसरी बार है, जब उन्होंने अपनी बहन से मुलाकात की है. इससे पहले सीएम योगी ने सिद्धबली बाबा के दर्शन किए.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोटद्वार में स्थित सिद्धबली बाबा के दर्शन किए. सिद्धबली बाबा में वार्षिक अनुष्ठान चल रहा है और रविवार को अंतिम दिन है. इसके बाद वह अपनी बड़ी बहन कौशल्या देवी के घर पहुंचे.#CMYogi #yogiadityanath #uttarakhand #nmfnews pic.twitter.com/f03rk5s9rK
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) December 7, 2025
सीएम योगी ने सिद्धबली बाबा के दर्शन किए
सीएम योगी रविवार को अपनी बहन से मिलने उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल पहुंचे, लेकिन उससे पहले उन्होंने कोटद्वार में स्थित सिद्धबली बाबा के दर्शन किए. बता दें कि इस मंदिर में वार्षिक अनुष्ठान चल रहा है और इसका रविवार को अंतिम दिन है. यहां सीएम योगी दोपहर 2 बजकर 35 मिनट पर अलीगढ़ से हेलीकॉप्टर के जरिए कोटद्वार के ग्रास्टनगंज हेलीपैड पर उतरे. उसके बाद उन्होंने सिद्धबली बाबा के दर्शन किए और मंदिर में पूजा अर्चना की.
अपनी बड़ी बहन कौशल्या देवी के घर पहुंचे सीएम योगी
सीएम योगी दर्शन करने के बाद सीधे अपनी बड़ी बहन कौशल्या देवी के घर पहुंचे. यह उन्होंने अपनी बड़ी बहन को सांत्वना दी. बता दें कि सीएम योगी के जीजा ओमप्रकाश रावत आर्मी में ऑफिस लाइन (MT) से रिटायर्ड थे. वह लंबे समय से बीमार थे और उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. खबरों के मुताबिक, उनके 3 बच्चे हैं. इनमें दो बेटियां और एक बेटा है. सभी की शादियां हो गई हैं.
साल में दूसरी बार अपनी बहन से मिले सीएम योगी
जानकारी के लिए बता दें कि इस साल दूसरी बार सीएम योगी अपनी बहन के घर पहुंचे हैं. इससे पहले 6 और 7 फरवरी को अपने पैतृक गांव पंचूर में शादी समारोह के दौरान बहन से मिले थे.
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही
सीएम योगी के कोटद्वार आगमन से पहले ही पौड़ी प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी थी. मंदिर प्रांगण पहुंचने से पहले एक क्षेत्र को खाली कराया गया था और चारों ओर से घेरा बना लिया गया था. कुछ मार्गों के रूट भी डॉयवर्ट किए गए थे और कई जगहों पर अवरोधक रखे थे और गाड़ियों की आवाजाही को रोक दिया गया था. योगी आदित्यनाथ के कार से उतरते ही विधायक महंत दिलीप रावत ने उनका अभिवादन किया, उसके बाद वह बाबा के दर्शन के लिए लेकर गए.
पंचूर के रहने वाले हैं सीएम योगी
यह भी पढ़ें
जानकारी के लिए बता दें कि सीएम योगी मुख्य रूप से पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक के पंचूर गांव के रहने वाले हैं. उनका परिवार मुख्य रूप से इसी गांव में रहता है. सीएम योगी की मां का नाम सावित्री देवी है और उनके कुल 4 बेटे और तीन बेटियां हैं. पिता आनंद बिष्ट का 89 साल की उम्र में साल 2020 में निधन हो गया था. कोरोना काल में हुए पिता के निधन के दौरान सीएम योगी खुद उनके अंतिम दर्शन नहीं कर पाए थे और वह अंतिम संस्कार में भी नहीं पहुंचे थे. 1 साल पहले सीएम योगी अपनी मां से मिलने पहुंचे थे, उनकी मां आंखों की परेशानी के चलते ऋषिकेश के एम्स में भर्ती थीं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें