VIDEO: सीएम योगी के शहर में मचा बवाल! थानेदार का सिर फूटा... AAP नेता की मौत बाद परिजनों और नेताओं ने पुलिस से की हाथापाई
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर में आम आदमी पार्टी के नेता की मौत के बाद भयंकर बवाल हुआ है. इस मामले में मृतक कुंज बिहारी निषाद के परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया. उसके बाद मंगलवार दोपहर 1 बजे के आसपास अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा मचाया. इस दौरान मामला शांत कराने पहुंचे गोरखनाथ थाने के SHO शशि भूषण राय का सिर फूट गया.
Follow Us:
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में भयंकर बवाल हुआ है. बता दें कि 23 अगस्त को मारपीट में घायल आम आदमी पार्टी के नेता कुंज बिहारी निषाद ने मंगलवार को गोरखनाथ थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया, इसके बाद मृतक के परिजनों और कई नेताओं ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए भयंकर बवाल काटा. इस दौरान हालात पर काबू पाने की कोशिश कर रहे एक थानेदार का सिर पत्थर लगने की वजह से फट गया, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस बवाल की कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई हैं.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि गोरखपुर के राजेंद्र नगर कॉलोनी के रहने वाले कुंज बिहारी निषाद बिल्डिंग मटेरियल का काम करते थे. इसके अलावा उन्होंने राजेंद्र नगर से ही पार्षद का चुनाव भी लड़ा था. वह आम आदमी पार्टी के नेता थे. खबरों के मुताबिक, उनके मोहल्ले में ही रहने वाले अभिषेक पांडेय के यहां घर निर्माण का कार्य चल रहा था, जिसमें बिल्डिंग मटेरियल का काम करने वाले कुंज बिहारी ने बालू और मिट्टी गिराया था, जिसका पैसा बकाया था. बीते 23 अगस्त की शाम वह अपने साले के साथ अभिषेक के घर 50,000 रुपए का बकाया मांगने गए. इसी दौरान अभिषेक ने अपने 10 से 12 साथियों के साथ मिलकर कुंज बिहारी और साले पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसके चलते दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. उसके बाद परिवारजनों ने उन्हें गोरखनाथ क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां आज मंगलवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया. हमले के बाद कुंज बिहारी के परिवारजनों ने थाना गोरखनाथ में आरोपी अभिषेक पांडेय, हिमाचल पांडेय और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश में मुकदमा दर्ज कराया था.
आम आदमी पार्टी के नेता की मौत पर मचा बवाल
खबरों के मुताबिक, 26 अगस्त मंगलवार को गोरखपुर शहर के वार्ड नंबर 14 राजेंद्र नगर कॉलोनी के बिल्डिंग मटेरियल कारोबारी और आम आदमी पार्टी के नेता कुंज बिहारी निषाद की गोरखनाथ क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. वह 23 अगस्त को घायल हुए थे, आज मंगलवार सुबह कुंज बिहारी की मौत के बाद परिवारजन उग्र हो गए. उन्होंने अस्पताल के अंदर जमकर हंगामा मचाया और कर्मचारियों के साथ भी बदसलूकी की.
मृतक के परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
इस मामले में मृतक कुंज बिहारी के परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया. उसके बाद मंगलवार दोपहर 1 बजे के आसपास अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा मचाया. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के नेताओं और कई कार्यकर्ताओं ने भी अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा काटा. सूचना मिलते ही तुरंत गोरखनाथ थाने की पुलिस पहुंची. उसके बाद परिवारजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. इस दौरान पुलिस, कार्यकर्ताओं, परिजनों के बीच जमकर झड़प हुई और पुलिस पर पथराव भी किया.
गोरखनाथ SHO शशि भूषण हुए घायल
बता दें कि पुलिस मृतक के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेज रही थी, इसी दौरान लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और सैंकड़ों की भीड़ ने पुलिस से हाथापाई की और उन पर पथराव किए. अस्पताल में हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने बल का प्रयोग किया. इस बीच गोरखनाथ थाने के SHO शशि भूषण राय का सिर पत्थर लगने की वजह से फूट गया.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement