Advertisement

VIDEO: कोलंबो की मस्जिद में पीएम मोदी की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए की गई विशेष दुआ... देश-विदेश से लगातार बधाईयों का दौर जारी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर कोलंबो की बोहरा मस्जिद में एक विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई. इसमें हजारों मुस्लिमों ने पीएम मोदी के अच्छे स्वास्थ्य, लंबी आयु और भारत की सफलता की कामना की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपना 75वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर देश-विदेश में तमाम तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. अमेरिका रूस, इजरायल, इटली, ब्रिटेन, डेनमार्क और दुनिया के तमाम शक्तिशाली देशों ने उनके इस खास दिन पर बधाई संदेश भेजा है. वहीं मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारे में भी उनकी लंबी आयु की कामना की जा रही है. इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है, जहां पीएम मोदी के जन्मदिन पर कोलंबो की बोहरा मस्जिद में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई. 

बोहरा मस्जिद में पीएम मोदी की लंबी आयु की प्रार्थना की गई 

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर कोलंबो की बोहरा मस्जिद में एक विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई. इनमें हजारों मुसलमानों ने पीएम मोदी के अच्छे स्वास्थ्य, लंबी आयु और भारत की सफलता की कामना की है. 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, अमित शाह और राहुल गांधी ने भी दी बधाई 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि 'मोदी जी की मेहनत और नेतृत्व में देश ने कई बड़े लक्ष्य हासिल किए हैं. वह हमेशा खुश रहकर देश को और नई ऊंचाइयों पर ले जाएं.' अमित शाह ने भी सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए लिखा कि 'देश के लिए त्याग तपस्या और समर्पण का नाम मोदी है.' इसके आगे यह भी लिखा कि उनके अथक प्रयास से भारत को एक नई दिशा मिली है. पीएम मोदी गरीबों और समाज के कमजोर वर्गों के हित को हमेशा आगे रखते हैं. 

विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी दी बधाई  

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर उनकी लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है. 

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी शुभकामनाएं दी 

पीएम मोदी के सबसे खास मित्र रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनकी तारीफ की है. पुतिन ने अपने संदेश में लिखा है कि 'सरकार के मुखिया के रूप में आपके कार्यों ने आपको अपने देशवासियों से अपार सम्मान और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपार प्रतिष्ठा दिलाई है. आपके मार्गदर्शन में, भारत ने सामाजिक, आर्थिक, वैज्ञानिक और तकनीकी क्षेत्रों में प्रभावशाली उपलब्धियां हासिल की हैं. आप हमारे देशों के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी को मज़बूत करने और विभिन्न क्षेत्रों में पारस्परिक रूप से लाभकारी रूसी-भारतीय सहयोग को बढ़ावा देने में एक महान व्यक्तिगत योगदान दे रहे हैं. मैं हमारे घनिष्ठ मैत्रीपूर्ण संबंधों की अत्यधिक सराहना करता हूं. हम निश्चित रूप से द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय एजेंडा के वर्तमान मुद्दों पर अपनी रचनात्मक बातचीत और संयुक्त कार्य जारी रखेंगे.'

इटली की प्रधानमंत्री ने खास अंदाज में दी बधाई

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पीएम मोदी के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि 'भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 75वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. उनकी शक्ति, उनका दृढ़ संकल्प और लाखों लोगों का नेतृत्व करने की उनकी क्षमता प्रेरणा का स्रोत है. मित्रता और सम्मान के साथ, मैं उनके स्वास्थ्य और ऊर्जा की कामना करता हूँ ताकि वे भारत को एक उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जा सकें और हमारे राष्ट्रों के बीच संबंधों को और मजबूत कर सकें.' 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →