Video: दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित पत्ते शाह दरगाह की छत गिरने से 5 की मौत, 10 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
हजरत निजामुद्दीन स्थित पत्ते दरगाह की कब्र पर बड़ा हादसा हुआ है. यहां दरगाह परिसर के एक कमरे की छत अचानक से भरभराकर गिर पड़ी. इस दौरान करीब 15-16 लोग दरगाह परिसर में ही मौजूद थे, इनमे 10 लोगों को ऑपरेशन के जरिए निकाल लिया गया है, वहीं 5 लोगों ने दम तोड़ दिया.
Follow Us:
दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्थित एक दरगाह की छत गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा शुक्रवार को तब हुआ, जब लोग नमाज अदा करने के लिए इस दरगाह में पहुंचे थे. फिलहाल बचाव और राहत कार्य जारी है. खबरों के मुताबिक, 15 से 16 लोग अभी भी मलबे के नीचे दबे हुए हैं. शुक्रवार की शाम हुए इस हादसे के बाद अचानक से चीख-पुकार मच गई. घटना के बाद तुरंत मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी गई. इस हादसे में घायलों को मलबे से निकालकर एम्स पहुंचाया गया. मृतकों में कुल 3 महिलाएं और 2 पुरुष बताए जा रहे हैं.
कैसे हुआ हादसा?
बता दें कि हजरत निजामुद्दीन में मुगल बादशाह की पत्ते की दरगाह की कब्र के पीछे वाली दरगाह पर यह बड़ा हादसा हुआ है. इसमें दरगाह परिसर के एक कमरे की छत अचानक भरभराकर गिर पड़ी. इस दौरान 15 से 16 लोग दरगाह परिसर में ही मौजूद थे, जो हादसे के वक्त मलबे के नीचे दब गए.
दिल्ली पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम बचाव कार्य में जुटी
इस हादसे के दौरान फिलहाल दिल्ली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई है. दरगाह के मलबे के नीचे दबे 10 लोगों को निकाल लिया गया है, बाकी अन्य को निकालने का ऑपरेशन जारी है. वहीं 5 लोगों ने एम्स में दम तोड़ दिया.
दरगाह की छत जर्जर होने से हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि जिस दरगाह पर यह घटना घटी है, उसकी छत काफी ज्यादा जर्जर हो गई थी और ज्यादा बारिश होने की वजह से कमजोर हो गई थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. हालांकि, असल कारण जांच के बाद ही सामने आएगा.
#WATCH | Delhi | NDRF personnel conduct a search operation at Dargah Sharif Patte Shah, located near Humayun's Tomb, in the Nizamuddin area, following the collapse of the roof of a room in the dargah premises.
— ANI (@ANI) August 15, 2025
Police and Fire Department personnel are also present.
So far, 11… pic.twitter.com/6oW3XjroAX
NDRF के स्निफर डॉग की मदद से लोगों को ढूंढा गया
दरगाह के मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए NDRF ने स्निफर डॉग की मदद ली. NDRF ने इसके लिए बड़ा ऑपरेशन चलाया. दरअसल, मलबा ज्यादा होने से फायर ब्रिगेड की टीम को लोगों को ढूंढने में काफी समय लग रहा था, जिसके चलते NDRF टीम को बुलाया गया. उसके बाद कई दबे लोगों को ढूंढ पाने में बड़ी सफलता मिली.
हादसे पर दिल्ली के डिविजनल ऑफिसर का बयान
इस हादसे पर दिल्ली के डिविजनल फायर ऑफिसर मुकेश वर्मा का बयान सामने आया है. उन्होंने बताया है कि मलबे में 10 लोग फंसे हुए थे. सभी को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया है. इनमें 9 लोग एम्स और 1 को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से 5 लोगों की मौत हो गई है, बाकी अन्य का इलाज चल रहा है.
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने बताई घटना की वजह
यह भी पढ़ें
घटनास्थल पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कल से ही लगातार बारिश हो रही है और यह छत काफी पुरानी थी. हम लोगों ने देखा कि पेड़ गिरा है, लेकिन जब पास आकर देखा तो छत गिरी थी. इसमें 15 से 16 लोग दबे हुए थे. ASI वाले इसकी मरम्मत नहीं करने देते हैं. यहां पर दो मजारें हैं. जिस जगह यह हादसा हुआ है, वह जायरीन के बैठने की जगह है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें