Advertisement

Vande Bharat Train: इन राज्यों को 3 और वंदे भारत ट्रेनों की मिलने जा रही सौगात, इस दिन पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

रविवार को प्रधानमंत्री मोदी 3 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. यह तीनों ही ट्रेन 3 अलग-अलग राज्यों को जोड़ेगी. इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने दी है.

Vande Bharat Train: इन राज्यों को 3 और वंदे भारत ट्रेनों की मिलने जा रही सौगात, इस दिन पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

भारतीय रेलवे लगातार अपनी सेवाओं को बेहतर करने में लगा हुआ है. देश की सबसे बेहतरीन ट्रेनों में शुमार और नई टेक्नोलॉजी से लैस वंदे भारत ट्रेन अब देश के सभी राज्यों से जुड़ चुकी है. कम समय में बेहतरीन सुविधा के साथ वंदे भारत ट्रेन की यात्रा काफी सुखद मानी जा रही है. इस बीच रेलवे की तरफ से एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है. खबरों के मुताबिक, कुल 3 नए रूटों पर वंदे भारत ट्रेन लॉन्च होने जा रही है. इस ट्रेन को प्रधानमंत्री मोदी खुद अपने हाथों से हरी झंडी दिखाएंगे. इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी है. यह तीनों ही ट्रेन तीन अलग-अलग राज्यों को एक दूसरे से जोड़ेगी. 

3 नए रूट पर वंदे भारत ट्रेन होगी लॉन्च 

पीएम मोदी द्वारा जिन 3 नई वंदे भारत ट्रेनों को लॉन्च करने की तैयारी चल रही है. उनमे पहली ट्रेन बेंगलुरु-बेलगावी वंदे भारत है, दूसरा महाराष्ट्र के नागपुर शहर से अजनी से पुणे और तीसरा अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए चलाई जाएगी. रविवार को पीएम मोदी कर्नाटक दौरे पर आने वाले हैं. वहीं से इन तीनों ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने X पर दी जानकारी 

यह भी पढ़ें

मोदी कैबिनेट के मंत्री प्रहलाद जोशी ने सोशल मीडिया पोस्ट X के जरिए लिखा कि 'पीएम मोदी इस रविवार को अपने कर्नाटक के दौरे के दौरान तीन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. यह नई वंदे भारत ट्रेनें बेंगलुरु- बेलगावी वंदे भारत, नागपुर के अजनी से पुणे और अमृतसर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए चलेंगी. मेरे पूर्व अनुरोध के अनुसार, बेंगलुरु- बेलगावी वंदे भारत ट्रेन को मंजूरी दे दी गई है. यह ट्रेन सुबह 5:20 बजे बेलगावी से रवाना होगी और दोपहर 1:50 पर बेंगलुरु पहुंचेगी.'

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें