'वर्ल्ड एक्सपो 2025' में वंदे भारत ट्रेन और चिनाब ब्रिज बना आकर्षण का केंद्र, पूरी दुनिया ने भारतीय तकनीक की जमकर तारीफ की
जापान के ओसाका तट पर चल रहे 'वर्ल्ड एक्सपो 2025' में भारत के मंडपम में चिनाब ब्रिज और वंदे भारत एक्सप्रेस मुख्य आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. जापान से लेकर दुनिया भर से आए लोगों ने इसकी जमकर तारीफ की है.

Follow Us:
जापान के ओसाका में चल रहे 'वर्ल्ड एक्सपो 2025' में भारत की वंदे भारत ट्रेन और चिनाब ब्रिज पूरी दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. दोनों ने हर किसी को अपनी ओर आकर्षित किया और इसके आधुनिकीकरण एवं तकनीकी नवाचार की एक शानदार यात्रा के लिए लोगों द्वारा खूब प्रशंसा मिली.
'वर्ल्ड एक्सपो 2025' वंदे भारत ट्रेन बना आकर्षण का केंद्र
बता दें कि जापान के ओसाका के तट पर 'वर्ल्ड एक्सपो 2025' 13 अप्रैल से ही चल रहा है. इसके समापन की तारीख 13 अक्टूबर है. दुनिया भर के लिए मशहूर यह एक्सपो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. यहां लाखों लोग आ रहे हैं. इनमें अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी के अलावा, भारतीय रेलवे का समर्पित खंड सबसे ज्यादा लोगों को अपनी तरफ खींच रहा है. वंदे भारत ट्रेन की पूरी दुनिया भर में तारीफ हो रही है. अपनी गति और यात्री सुविधा के लिए सबसे शानदार अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में कई खूबियां हैं. इसकी इलेक्ट्रिक इंजनों की ताकत और इसकी गति भारत की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती हैं.
चिनाब ब्रिज की दुनिया भर में हो रही प्रशंसा
इस प्रदर्शनी में चिनाब ब्रिज पूरी दुनिया को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. यह जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर बना दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है. वहीं चुनौतीपूर्ण हिमालयी भूभाग में यह भारत का पहला केबल-स्टेड रेल पुल है.
भारतीय रेलवे प्रदर्शनी के सामने कई जापानी एकत्रित हुए
एक्सपो में कई जापानी भारतीय रेलवे प्रदर्शनी के आसपास एकत्रित हुए और दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क और भारत के अविश्वनीय परिवर्तनों के बारे में जाना और समझा. इसके अलावा भारत की इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी की भी लोगों ने खूब तारीफ की. इस दौरान उन्होंने परियोजनाओं के पैमाने, आधुनिक बुनियादी ढाँचे और पर्यावरणीय जागरूकता की भी जमकर प्रशंसा की.
'वर्ल्ड एक्सपो 2025' की थीम
यह भी पढ़ें
बता दें कि जापान के ओसाका तट पर आयोजित हो रहे 'वर्ल्ड एक्सपो 2025' की थीम 'जीवन के लिए भावी समाज का निर्माण है' जिसके तीन उप-विषय हैं - जीवन बचाना, जीवन को सशक्त बनाना और जीवन को जोड़ना, जो कहीं न कहीं भारतीय रेलवे के सुरक्षित, टिकाऊ परिवहन प्रदान करने के दृष्टिकोण के साथ मेल खाते हैं. इसके अलावा इंटरैक्टिव सत्रों और आकर्षक डिजिटल डिस्प्ले के माध्यम से, भारतीय रेलवे सक्रिय रूप से दुनिया के दर्शकों को आकर्षित कर रहा है, जो एक आधुनिक, पर्यावरण के प्रति जागरूक और गतिशीलता में अपनी छवि को सुदृढ़ कर रहा है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें