Advertisement

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी के माता-पिता से की मुलाकात, न्याय दिलाने का दिया भरोसा

मुख्यमंत्री धामी ने यह कहा कि अब किसी कथित ऑडियो क्लिप के आधार पर प्रदेश में अनावश्यक माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि न्यायिक प्रक्रिया पूरी गंभीरता से अपने निष्कर्ष तक पहुंच चुकी है और दोषियों को कड़ी सजा मिल चुकी है.

Author
07 Jan 2026
( Updated: 07 Jan 2026
10:14 PM )
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी के माता-पिता से की मुलाकात, न्याय दिलाने का दिया भरोसा
Image Credits_IANS

अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर जमकर राजनीति हो रही है. उत्तराखंड में कई जगहों पर अंकिता भंडारी के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए प्रदर्शन और रैली का आयोजन किया जा रहा है. इसी बीच उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी के माता-पिता से मुलाकात की है.

CM धामी ने अंकिता भंडारी के माता-पिता से की मुलाकात

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने मुख्यमंत्री आवास में अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी और माता सोनी देवी से भेंट की. इस अवसर पर माता-पिता ने प्रकरण से संबंधित अपने मंतव्य और भावनाएं मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं.

मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार हमेशा पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और इस मामले में न्याय सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. मुख्यमंत्री धामी ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग देने और उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई करने का भरोसा भी दिया.

न्याय दिलाने का दिया भरोसा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान अंकिता भंडारी प्रकरण पर पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि उत्तराखंड की बेटी अंकिता को न्याय दिलाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है और इस दिशा में सरकार ने पूरी गंभीरता, संवेदनशीलता और पारदर्शिता के साथ कार्य किया है.

उन्होंने कहा कि महिला अधिकारी रेणुका देवी की अध्यक्षता में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था, जिसने मामले की जांच की. परिणामस्वरूप तीनों दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है.

ऑडियो क्लिप वायरल पर बोले मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री धामी ने यह कहा कि अब किसी कथित ऑडियो क्लिप के आधार पर प्रदेश में अनावश्यक माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि न्यायिक प्रक्रिया पूरी गंभीरता से अपने निष्कर्ष तक पहुंच चुकी है और दोषियों को कड़ी सजा मिल चुकी है.

सीबीआई जांच पर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि पूरे प्रदेश की जनता की भावनाएं बेटी अंकिता के साथ जुड़ी हुई हैं, लेकिन इस दुखद घटना से सबसे अधिक प्रभावित उसके माता-पिता हैं. उन्होंने कहा था कि वे स्वयं अंकिता के माता-पिता से बात करेंगे और उनकी भावनाओं, पीड़ा एवं अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए ही आगे कोई निर्णय लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें

अब सीएम धामी ने अंकिता भंडारी के माता-पिता से अपने सरकारी आवास में मुलाकात की है और इसके साथ ही हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'सरकार ने हथियार चलाने के लिए दिए हैं', ACP ने बता दिया अपराधियों को कैसे ठोकते हैं! Ritesh Tripathi
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें