Advertisement

UP को मिला बड़ा तोहफा, लखनऊ और आसपास के जिलों में अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू, यात्रा अब होगी और आसान, यहां जानें पूरा शिड्यूल

Amrit Bharat Express: इस नई ट्रेन के चलते लखनऊ, हावड़ा और आनंद विहार के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को अब नई और तेज़ सेवा मिल जाएगी. साथ ही, इस ट्रेन के ठहराव से छोटे शहरों और कस्बों के लोगों को भी सीधा कनेक्शन मिलेगा. यह कदम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा और समय बचाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है.

Author
15 Jan 2026
( Updated: 15 Jan 2026
10:49 AM )
UP को मिला बड़ा तोहफा, लखनऊ और आसपास के जिलों में अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू, यात्रा अब होगी और आसान, यहां जानें पूरा शिड्यूल
Image Source: Social Media

Amrit Bharat Express Route: राजधानी लखनऊ के लिए रेलवे की ओर से एक और खुशखबरी आई है. जल्द ही लखनऊ से पश्चिम बंगाल की यात्रा और आसान हो जाएगी. रेलवे अब हावड़ा से लखनऊ होते हुए आनंद विहार के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस (Amrit Bharat Express) ट्रेन चलाने जा रहा है. इसे राजधानी को एक नया सुविधाजनक कनेक्शन देने वाला बड़ा कदम माना जा रहा है.

ट्रेन का उद्घाटन और नियमित समय


इस ट्रेन का उद्घाटन रविवार को संतरागांछी स्टेशन से किया जाएगा. उद्घाटन के दिन ट्रेन संतरागांछी से दोपहर 3 बजे रवाना होगी, हावड़ा से 3:30 बजे होकर लखनऊ अगले दिन सुबह 10:30 बजे पहुंचेगी और अंततः आनंद विहार रात 9 बजे पहुंचेगी.

गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति की भव्य तैयारी, ब्रह्म मुहूर्त में बाबा को खिचड़ी अर्पित करेंगे CM योगी, नेपाल-बिहार से भी पहुंचेंगे श्रद्धालु, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

इसके बाद, नियमित समय सारिणी के अनुसार:

13065 अमृत भारत एक्सप्रेस: गुरुवार रात 11:10 बजे चलकर लखनऊ के रास्ते शुक्रवार रात 2:50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. 13066 अमृत भारत एक्सप्रेस:

शनिवार सुबह 5:15 बजे आनंद विहार से चलकर लखनऊ होते हुए रविवार सुबह 10:50 बजे हावड़ा पहुंचेगी.  इस तरह यात्रियों को सप्ताह के दो अलग-अलग समय पर यह ट्रेन सुविधा देगी.

ट्रेन का मार्ग और ठहराव


यह ट्रेन लखनऊ से हावड़ा और आनंद विहार तक जाते हुए कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी. मुख्य ठहराव इस प्रकार हैं:- 

आसनसोल, दुर्गापुर, बर्धमान, बंडेल, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम, देहरी आन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, गया, कोडरमा, पारसनाथ, एनएससीबी गोमोह, धनबाद, वाराणसी, जौनपुर सिटी, सुलतानपुर, महाराजा बिजली पासी (निहालगढ़), लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, गजरौला, हापुड़ और गाजियाबाद.
इस मार्ग से पश्चिम बंगाल और उत्तर भारत के बीच यात्रा करना पहले से कहीं अधिक आसान और तेज़ होगा.

ट्रेन की सुविधाएं

इस अमृत भारत एक्सप्रेस में कुल 20 बोगियां होंगी. इसका मतलब है कि बड़ी संख्या में यात्री आराम से सफर कर सकेंगे. नई ट्रेन आधुनिक सुविधाओं और आरामदायक सफर के साथ आएगी, जिससे लंबी दूरी की यात्रा भी सुगम और सुरक्षित बनेगी.

यात्रा के लिए यात्रियों को फायदा

यह भी पढ़ें

इस नई ट्रेन के चलते लखनऊ, हावड़ा और आनंद विहार के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को अब नई और तेज़ सेवा मिल जाएगी. साथ ही, इस ट्रेन के ठहराव से छोटे शहरों और कस्बों के लोगों को भी सीधा कनेक्शन मिलेगा. यह कदम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा और समय बचाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Arunachal पर कब्जा करने की कोशिश करने वाले ‘घुसपैठियों’ को उठाकर फेंक देने की सीधी धमकी | Taro Sonam
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें