Advertisement

पूर्व सीएम कल्याण सिंह के नाम पर बनेगा यूपी का 76वां जिला! 'कल्याण सिंह नगर' नाम से भेजा गया प्रस्ताव, जानिए पूरा प्लान

बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे और पूर्व सांसद राजवीर सिंह राजू द्वारा सीएम योगी से पिछले दिनों की गई मांग पर राजस्व परिषद आयुक्त ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इस संबंध में अलीगढ़ और बुलंदशहर जिलों के डीएम को पत्र भेजते हुए कमिश्नर के जरिए आख्या मांगी गई है. इसमें पूर्व सांसद ने बुलंदशहर की तहसील डिबाई ओर अलीगढ़ की अतरौली, गंगीरी कस्बे को नई तहसील के रूप में एक नया जिला 'कल्याण सिंह नगर' नाम से बनाने का प्रस्ताव रखा है.

28 Oct, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
05:05 AM )
पूर्व सीएम कल्याण सिंह के नाम पर बनेगा यूपी का 76वां जिला! 'कल्याण सिंह नगर' नाम से भेजा गया प्रस्ताव, जानिए पूरा प्लान

उत्तर प्रदेश में एक नया जिला बनाने की बड़ी तैयारी चल रही है. प्रदेश का 76वां जिला पूर्व सीएम कल्याण सिंह के नाम से बनाया जा सकता है. इसके लिए अलीगढ़ और बुलंदशहर के क्षेत्र को काटकर जल्द ही इस नए जिले की घोषणा की जा सकती है. इससे पहले पूर्व सांसद राजवीर सिंह राजू ने सीएम योगी को 1 अगस्त को एक मांग पत्र भेजा था, जिसमें उन्होंने अपने पिता कल्याण सिंह के नाम से इस नए जिले की मांग की थी. 

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम से बनेगा 76वां जिला

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे और पूर्व सांसद राजवीर सिंह राजू द्वारा सीएम योगी से पिछले दिनों की गई मांग पर राजस्व परिषद आयुक्त ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इस संबंध में अलीगढ़ और बुलंदशहर जिलों के डीएम को पत्र भेजते हुए कमिश्नर के जरिए आख्या मांगी गई है. इसमें पूर्व सांसद ने बुलंदशहर की तहसील डिबाई ओर अलीगढ़ की अतरौली, गंगीरी कस्बे को नई तहसील के रूप में एक नया जिला 'कल्याण सिंह नगर' नाम से बनाने का प्रस्ताव रखा है. 

1 अगस्त को सीएम योगी को लिखा मांग पत्र

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह राजू ने अपने पिता के द्वारा प्रदेश के विकास के लिए किए गए योगदान को याद करते हुए पत्र में लिखा कि 'उनके पिता कल्याण सिंह ने अपना पूरा जीवन समाज के विकास के लिए बलिदान कर दिया था. वह अपने क्षेत्र अतरौली से लगातार विषम परिस्थितियों में भी चुनकर आते रहे हैं. पार्टी द्वारा जो भी दायित्व सौंपा गया. उन्होंने पूरी निष्ठा से उसका निर्वहन किया. अब उनके क्षेत्र में भ्रमण के दौरान लोग कहते हैं कि बाबूजी ने प्रदेश का विकास तो चहुमुंखी रूप से किया, लेकिन अन्य पूर्व मुख्यमंत्रियों की तरह जन्मभूमि, कर्मभूमि अतरौली को ऊंचाई देने में कुछ कमी रह गई और मुख्यमंत्री का कार्यक्षेत्र अतरौली और बुलंदशहर जिले का डिबाई क्षेत्र भी विकास की आशा रखता है.' 

अलीगढ़ और बुलंदशहर के कई भाग विकसित 

पत्र में आगे लिखा है कि 'अलीगढ़ और बुलंदशहर जिले के कई क्षेत्र एनसीआर से लगे हुए हैं. इनमें कई भाग विकसित हैं, लेकिन अतरौली और डिबाई क्षेत्र के लोग भी तेजी से होने वाले विकास की आस लगाए हुए हैं. पूर्व की सरकारों ने महापुरुषों के नाम पर नए जिलों का सृजन कर उनका नामकरण और उस समाज को सम्मान दिया है.' इस पत्र में यह भी लिखा गया है कि 'कल्याण सिंह जैसे महापुरुषों को उनके क्षेत्र, स्थान व प्रदेश की सीमाओं में नहीं बांधा जा सकता है, लेकिन उनकी इच्छा है कि पद्म विभूषण कल्याण सिंह के नाम पर उनकी जन्मभूमि गांव मढ़ौली तहसील अतरौली में एक नया जिला सृजन किया जाए.' 

अलीगढ़ और बुलंदशहर के डीएम को भेजा गया पत्र 

बुलंदशहर की तहसील डिबाई और अलीगढ़ की अतरौली व गंगीरी को नई तहसील के रूप में बनाते हुए एक नया जिला 'कल्याण सिंह नगर' के नाम से बनाने का प्रस्ताव आगे भेजा गया है. इस पत्र के बाद राजस्व परिषद के आयुक्त एवं सचिव के प्रभारी अधिकारी रामकुमार द्विवेदी की ओर से दोनों जिलों के डीएम को पत्र लिखा गया है. इसमें कहा गया है कि नई तहसील और जिला सर्जन को लेकर निर्धारित मानक के आलोक में औचित्यपूर्ण आख्या कमिश्नर के माध्यम से परिषद को उपलब्ध कराई जाए.

लखीमपुर खीरी के मुस्तफाबाद का भी नाम बदला जाएगा

यह भी पढ़ें

इससे पहले सोमवार को संत क्षमा देव और गुरमन देव के स्मृति जन्मोत्सव मेले में यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के मुस्तफाबाद स्थित कबीरधाम पहुंचे, सीएम योगी ने कहा कि 'जब वह यहां आए, तो गांव का नाम मुस्तफाबाद होने के बारे में जानकारी ली. पता चला कि यहां मुस्लिम आबादी एक भी नहीं है.' योगी ने कहा कि 'इस गांव का नाम कबीरधाम होना चाहिए. इसके लिए प्रस्ताव मांगा गया है. जल्द ही मुस्तफाबाद का नाम बदलकर कबीरधाम किया जाएगा.'

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें