Advertisement

UP Police Recruitment 2025: यूपी पुलिस अभ्यर्थियों को राहत, परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी खत्म

UP Police Bharti 2025: राज्य सरकार की कैबिनेट ने बाई सर्कुलेशन के जरिए यह तय किया है कि अब यूपी पुलिस कांस्टेबल और जेल वार्डर भर्ती परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग पूरी तरह खत्म कर दी जाएगी. यानी अब गलत जवाब देने पर कोई भी नंबर नहीं काटे जाएंगे. इससे अभ्यर्थी ज्यादा आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दे पाएंगे.

Author
31 Dec 2025
( Updated: 31 Dec 2025
09:16 AM )
UP Police Recruitment 2025: यूपी पुलिस अभ्यर्थियों को राहत, परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी खत्म
Image Source: Social Media

UP Police Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल और जेल वार्डर बनने का सपना देख रहे लाखों युवाओं के लिए बहुत अच्छी खबर सामने आई है. योगी सरकार ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं का डर काफी हद तक कम हो जाएगा. राज्य सरकार की कैबिनेट ने बाई सर्कुलेशन के जरिए यह तय किया है कि अब यूपी पुलिस कांस्टेबल और जेल वार्डर भर्ती परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग पूरी तरह खत्म कर दी जाएगी. यानी अब गलत जवाब देने पर कोई भी नंबर नहीं काटे जाएंगे. इससे अभ्यर्थी ज्यादा आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दे पाएंगे.

कैबिनेट ने क्या फैसला लिया?


उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसके तहत उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी और मुख्य आरक्षी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली 2025 और यूपी कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग जेल वार्डर संवर्ग सेवा (द्वितीय संशोधन) नियमावली 2025 को पास किया गया है. इन संशोधनों का सीधा फायदा यह होगा कि कांस्टेबल और जेल वार्डर की भर्ती परीक्षा में अब नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. पहले जहां एक गलत जवाब पर नंबर कट जाते थे, अब वैसी कोई व्यवस्था नहीं रहेगी.

UP में जांच से इलाज तक सब- कुछ घर के पास... 83 नए हेल्थ सेंटर से स्वास्थ्य सेवाओं को मिला नया आयाम

पहले क्या परेशानी थी 

अभ्यर्थियों को
पुरानी व्यवस्था में अगर कोई अभ्यर्थी गलत जवाब देता था, तो उसके नंबर काट लिए जाते थे. इसी डर की वजह से कई उम्मीदवार सवाल जानते हुए भी उन्हें छोड़ देते थे. खासकर ग्रामीण इलाकों से आने वाले या कम संसाधनों में तैयारी करने वाले छात्र ज्यादा दबाव महसूस करते थे. कई बार डर के कारण अच्छे अभ्यर्थी भी अपना पूरा प्रदर्शन नहीं कर पाते थे. नेगेटिव मार्किंग की वजह से परीक्षा का तनाव काफी बढ़ जाता था.

नए नियम से क्या फायदा होगा


अब नेगेटिव मार्किंग हटने के बाद अभ्यर्थी बिना डर के ज्यादा सवाल हल कर सकेंगे. अगर किसी सवाल में थोड़ा भी कन्फ्यूजन होगा, तब भी वे उसे अटेम्प्ट कर पाएंगे. इससे सही जवाबों की संख्या बढ़ने की संभावना रहेगी और मेरिट में आने के चांस भी बेहतर होंगे. यह फैसला उन छात्रों के लिए बहुत फायदेमंद है जो मेहनत तो करते हैं, लेकिन परीक्षा के समय घबराहट का शिकार हो जाते हैं.

आगे क्या प्रक्रिया रहेगी


अब यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जल्द ही इस बदलाव से जुड़ी आधिकारिक अधिसूचना जारी करेगा. आने वाले समय में जो भी पुलिस कांस्टेबल और जेल वार्डर की भर्तियां होंगी, उनमें यही नया नियम लागू होगा. अभ्यर्थी अब अपनी तैयारी इस हिसाब से कर सकते हैं कि उन्हें गलत जवाब देने पर नंबर कटने का डर नहीं रहेगा.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'हरे सांपों को निकाल फेंको, भारत का मुसलमान भारत के लिए वफ़ादार नहीं' ! Harshu Thakur
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें