UP के छात्राओं को मिल रहा Free टैबलेट, योगी सरकार की नई योजना से बालिका विद्यालयों में डिजिटल पढ़ाई को बढ़ावा
UP: गोमती नगर स्थित भागीदारी भवन में मदद फाउंडेशन के सहयोग से एक समन्वय बैठक और टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मकसद साफ था, बालिकाओं को आधुनिक शिक्षा से जोड़ना और उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ाना.
Follow Us:
UP Free Tablet Yojana: प्रदेश की छात्राओं को पढ़ाई में आगे बढ़ाने, उन्हें तकनीक से जोड़ने और डिजिटल रूप से मजबूत बनाने के लिए समाज कल्याण विभाग ने एक अहम कदम उठाया है. इसी कड़ी में गोमती नगर स्थित भागीदारी भवन में मदद फाउंडेशन के सहयोग से एक समन्वय बैठक और टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मकसद साफ था, बालिकाओं को आधुनिक शिक्षा से जोड़ना और उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ाना.
समाज कल्याण विभाग और मदद फाउंडेशन में हुआ समझौता
इस मौके पर समाज कल्याण विभाग और मदद फाउंडेशन के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए. इस समझौते के बाद आने वाले समय में छात्राओं के लिए डिजिटल शिक्षा से जुड़े कई नए कार्यक्रम शुरू किए जा सकेंगे. इससे बालिकाओं को ऑनलाइन पढ़ाई, डिजिटल कंटेंट और तकनीकी ज्ञान हासिल करने में मदद मिलेगी.
बालिका विद्यालयों के लिए टैबलेट योजना की शुरुआत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार लगातार शिक्षा को डिजिटल बनाने की दिशा में काम कर रही है. इसी सोच के तहत जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय, गोरखपुर और महाराजगंज के प्रधानाचार्यों को कुल 40 टैबलेट दिए गए. दोनों विद्यालयों को 20–20 टैबलेट प्रदान किए गए हैं. यह योजना अभी पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई है. अगर यह प्रयोग सफल रहता है तो आगे चलकर प्रदेश के अन्य बालिका विद्यालयों में भी टैबलेट वितरित किए जाएंगे, जिससे ज्यादा से ज्यादा छात्राएं इसका लाभ उठा सकें.
डिजिटल शिक्षा आज की सबसे बड़ी जरूरत
कार्यक्रम में मौजूद समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने कहा कि आज के दौर में डिजिटल शिक्षा समय की सबसे बड़ी जरूरत बन चुकी है. उन्होंने कहा कि टैबलेट और तकनीकी संसाधनों से छात्राओं को बेहतर पढ़ाई का मौका मिलेगा और वे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकेंगी. उन्होंने इस पहल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ और डिजिटल इंडिया की सोच के अनुरूप बताया और कहा कि इससे बालिकाओं का सर्वांगीण विकास होगा.
योगी सरकार का मजबूत शिक्षा और महिला सशक्तिकरण
मॉडल कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि योगी सरकार स्मार्ट क्लास, ई-कंटेंट, टैबलेट, डिजिटल उपकरण, कौशल विकास और करियर से जुड़े प्रशिक्षण के जरिए छात्राओं को आधुनिक तकनीक से जोड़ रही है. सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश की बेटियां सिर्फ पढ़ी-लिखी ही नहीं, बल्कि तकनीकी रूप से सक्षम और आत्मनिर्भर भी बनें. मदद फाउंडेशन के संस्थापक राजेश मणि ने इस सहयोग को शिक्षा और सामाजिक उत्थान की दिशा में एक मजबूत कदम बताया और कहा कि इस तरह की पहल से समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा.
कार्यक्रम में कई अधिकारी और प्रतिनिधि रहे मौजूद
यह भी पढ़ें
इस कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के निदेशक संजीव सिंह, उपनिदेशक आनंद कुमार सिंह, जे. राम सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. साथ ही मदद फाउंडेशन की टीम के सदस्य भी कार्यक्रम में शामिल हुए और इस पहल को सफल बनाने का संकल्प लिया.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें