यूपी बोर्ड 2026 की 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी, 18 फरवरी से 12 मार्च तक चलेंगी परीक्षाएं, देखें पूरा शेड्यूल
10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा 18 फरवरी से लेकर 12 मार्च तक चलेंगी. यह परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा का समय सुबह 8:30 से 11:45 तक रहेगा. वहीं दूसरी पाली का समय दोपहर 2:00 बजे से 5:15 तक रहेगा.
Follow Us:
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 2026 के लिए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों की परीक्षा हिंदी विषय से शुरू होगी. यह परीक्षा 18 फरवरी से 12 मार्च तक चलेंगी. बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी बुधवार शाम बोर्ड के सचिव भगवती सिंह द्वारा जारी की गई है.
10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट घोषित
10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा 18 फरवरी से लेकर 12 मार्च तक चलेंगी. यह परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा का समय सुबह 8:30 से 11:45 तक रहेगा. वहीं दूसरी पाली का समय दोपहर 2:00 बजे से 5:15 तक रहेगा.
51 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं होंगे शामिल
यूपी बोर्ड परीक्षा में 51 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. हाईस्कूल परीक्षा में 27 लाख 50 हजार 843 और इंटरमीडिएट में 24 लाख 79 हजार 352 परीक्षार्थी शामिल होंगे. ऐसे में कुल 52 लाख 30 हजार से अधिक स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे.
हाईस्कूल परीक्षा का पहला पेपर हिंदी
18 फरवरी से शुरू हो रही हाईस्कूल की परीक्षा का पहला पेपर हिंदी होगा. इसके अलावा प्रमुख विषयों में सोशल साइंस की परीक्षा 20 फरवरी, इंग्लिश 23 फरवरी, साइंस 25 और मैथ की परीक्षा 27 फरवरी को होगी. वहीं संस्कृत की परीक्षा 28 फरवरी और आखिरी परीक्षा 12 मार्च को कृषि विज्ञान विषय की होगी.
इंटरमीडिएट परीक्षा की भी शुरुआत हिंदी विषय से
हाईस्कूल की तरह इंटरमीडिएट परीक्षा की भी शुरुआत हिंदी विषय से होगी, उसके बाद 19 फरवरी को नागरिक शास्त्र, अंग्रेजी और संस्कृत 20 फरवरी, इतिहास 21 फरवरी, गणित और जीव विज्ञान की परीक्षा 23 फरवरी, अर्थशास्त्र 24 फरवरी, केमिस्ट्री और समाजशास्त्र 25 फरवरी, भूगोल 26 फरवरी, फिजिक्स और सैन्य विज्ञान की परीक्षा 27 फरवरी, मानव विज्ञान 7 मार्च, शिक्षा शास्त्र का पेपर 9 मार्च और परीक्षा का समापन 12 मार्च को कंप्यूटर विषय के साथ होगा.
यहां से डाउनलोड कर सकते हैं डेटशीट
यह भी पढ़ें
यूपी बोर्ड ने 2026 के दसवीं और बारहवीं की वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया हैं, दोनों ही बोर्डों की परीक्षा की डेटशीट आप ऑफिशियल वेबसाइट www.upmsp.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें