आरपीएफ स्थापना दिवस पर वलसाड में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने परेड में लिया भाग, बहादुर जवानों को दिए पुरस्कार
Ashwini Vaishnav: अश्विनी वैष्णव ने 14 अक्टूबर 2025 को गुजरात के वलसाड में स्थित आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) के प्रशिक्षण केंद्र में स्थापना दिवस परेड में हिस्सा लिया. इस खास मौके पर वह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए.
Follow Us:
Ashwini Vaishnav: केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने 14 अक्टूबर 2025 को गुजरात के वलसाड में स्थित आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) के प्रशिक्षण केंद्र में स्थापना दिवस परेड में हिस्सा लिया. इस खास मौके पर वह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. परेड के दौरान उन्होंने आरपीएफ जवानों के अनुशासन, परेड की सटीकता और समर्पण की खुले दिल से तारीफ की और उनकी सेवा भावना की सराहना की.
बहादुर जवानों को मिले पुरस्कार
इस कार्यक्रम में 41 बहादुर आरपीएफ कर्मियों को उनके साहसिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया. इन्हें राष्ट्रपति पदक, जीवन रक्षा पदक और अन्य पुरस्कार दिए गए। ये सभी जवान वे हैं जिन्होंने यात्रियों की जान बचाई या रेलवे की सुरक्षा में अहम योगदान दिया. मंत्री जी ने कहा कि इन पुरस्कारों से बाकी जवानों को भी प्रोत्साहन मिलेगा और वे भी पूरे जोश से अपने काम में जुटे रहेंगे.
आरपीएफ - सिर्फ सुरक्षा नहीं, सेवा में भी आगे
रेल मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि आरपीएफ अब सिर्फ रेलवे की सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक "करुणामयी बल" बन चुका है. ये जवान महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों, बीमार लोगों और दिव्यांगों की मदद में भी आगे रहते हैं. आरपीएफ यात्रियों को सुरक्षित, सहज और सम्मानजनक यात्रा का अनुभव देने के लिए 24x7 मेहनत कर रही है. यही नहीं, आरपीएफ मानव तस्करी, आतंकवाद, चोरी, और अन्य अपराधों को रोकने में भी बड़ी भूमिका निभा रही है.
रेलवे में तेजी से हो रहा ऐतिहासिक बदलाव
मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेलवे आज तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले 11 सालों में लगभग 35,000 किमी नई पटरियाँ बिछाई गई हैं, और 60,000 किमी से ज़्यादा रेल नेटवर्क का विद्युतीकरण किया जा चुका है. आज 150 वंदे भारत और 30 अमृत भारत ट्रेनों का संचालन हो रहा है, जो यात्रियों को तेज़ और आरामदायक यात्रा का अनुभव दे रही हैं.
1300 रेलवे स्टेशनों का नया रूप
रेल मंत्री ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 1300 रेलवे स्टेशनों को आधुनिक रूप दिया जा रहा है. इनमें से 110 स्टेशन पूरी तरह तैयार हो चुके हैं, और बाकी पर तेजी से काम चल रहा है. इन स्टेशनों को हवाई अड्डे जैसी सुविधाओं से लैस किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को साफ़-सुथरा और तकनीकी रूप से उन्नत माहौल मिलेगा.
त्योहारों के लिए 12,000 से अधिक विशेष ट्रेनें
त्योहारी सीज़न को ध्यान में रखते हुए, रेलवे ने दीवाली और छठ पूजा के लिए 12,000 से ज़्यादा विशेष ट्रेनें चलाई हैं. मंत्री जी ने कहा कि यह कदम यात्रियों की सुविधा के लिए उठाया गया है, ताकि कोई भी व्यक्ति अपने घर जाने से वंचित न रह जाए.
सुरक्षा के लिए कवच सिस्टम, 7000 नए कोच
रेल मंत्री ने यह भी बताया कि देश के व्यस्ततम मार्ग जैसे दिल्ली-हावड़ा और दिल्ली-मुंबई पर 'कवच' नामक सुरक्षा प्रणाली लगाई जा रही है. अब तक 1200 इंजन इस सिस्टम से लैस हो चुके हैं, जिससे टकराव की घटनाओं से बचाव किया जा सकेगा. इसके अलावा, हर साल रेलवे 7000 नए कोच बना रहा है, जिनमें से 3500 कोच आम जनता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं.
आरपीएफ को मिल रही है आधुनिक तकनीक की ट्रेनिंग
रेल मंत्री ने बताया कि अब आरपीएफ को ड्रोन टेक्नोलॉजी, डिजिटल निगरानी, और आधुनिक संचार प्रणाली जैसे तकनीकी साधनों का इस्तेमाल सिखाया जा रहा है. इससे आरपीएफ की काम करने की क्षमता और फुर्ती और भी बढ़ेगी. आने वाले समय में यह बल और ज़्यादा स्मार्ट, टेक्नोलॉजी-सक्षम और जनता के लिए भरोसेमंद बनकर उभरेगा.
कार्यक्रम के अंत में मंत्री ने कहा कि आरपीएफ "सेवा ही संकल्प" को पूरी ईमानदारी से निभा रही है. उनका आदर्श वाक्य "यशो लाभस्व" (यश की प्राप्ति हो) है, जिसे हर आरपीएफ कर्मी अपने सेवा कार्य से साकार करने में जुटा है. चाहे वह सुरक्षा हो, सेवा हो या मदद आरपीएफ हर मोर्चे पर डटा हुआ है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement