Advertisement

ट्रंप को लगा बड़ा झटका! ASEAN SUMMIT 2025 में नहीं जाएंगे पीएम मोदी, सामने आई बड़ी वजह

गुरुवार सुबह मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने X पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि 'पीएम नरेंद्र मोदी ASEAN समिट को वर्चुअली संबोधित करेंगे.' उन्होंने लिखा कि 'पीएम नरेंद्र मोदी के एक सहयोगी से बात हुई है, जिसमें मलेशिया और भारत के बीच संबंधों को मजबूत करने की बात हुई है. हमने तय किया कि भारत और मलेशिया कारोबार एवं निवेश के मामले में एक मजबूत सहयोगी बने रहेंगे. इसके अलावा तकनीक, शिक्षा, सुरक्षा के मसले पर भी हम सहयोग करेंगे.'

24 Oct, 2025
( Updated: 24 Oct, 2025
12:30 PM )
ट्रंप को लगा बड़ा झटका! ASEAN SUMMIT 2025 में नहीं जाएंगे पीएम मोदी, सामने आई बड़ी वजह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर मलेशिया में 47वें ASEAN समिट में हिस्सा लेने को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. पिछले कई दिनों से पीएम मोदी के इस बैठक में शामिल होने की चर्चा काफी तेज है, लेकिन वह इस दौरे पर जाएंगे या नहीं इसकी जानकारी खुद मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने ट्वीट करके दी है. बता दें कि इस बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. वहीं उनके इस दौरे को लेकर मुस्लिम देश के 20 से ज्यादा संगठन विरोध जता रहे हैं. 

पीएम मोदी के मलेशिया दौरे से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई

गुरुवार सुबह मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने X पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि पीएम नरेंद्र मोदी ASEAN समिट को वर्चुअली संबोधित करेंगे. उन्होंने लिखा है कि 'पीएम नरेंद्र मोदी के एक सहयोगी से बात हुई है, जिसमें मलेशिया और भारत के बीच संबंधों को मजबूत करने की बात हुई है. हमने तय किया कि भारत और मलेशिया कारोबार एवं निवेश के मामले में एक मजबूत सहयोगी बने रहेंगे. इसके अलावा तकनीक, शिक्षा, सुरक्षा के मसले पर भी हम सहयोग करेंगे.' अनवर ने यह भी कहा कि 'भारत में दिवाली उत्सव चल रहा है. ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअली ही ASEAN समिट के आयोजन को संबोधित करेंगे.' उन्होंने कहा कि हम क्षेत्र की शांति और समृद्धि के लिए भारत के साथ मिलकर खड़े हैं.

जयंशकर करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

भारत ने मलेशिया को सूचित किया है कि 'जयशंकर ASEAN बैठकों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. ASEAN-भारत शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी डिजिटल माध्यम से भाग लेंगे.'

पीएम मोदी-ट्रंप की मुलाकात पर लगा विराम 

बता दें कि बीते कई दिनों से इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि इस आयोजन में पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे और वहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात होगी. इस दौरान ट्रेड टैरिफ के मसले पर अहम चर्चा हो सकती है, लेकिन अब पीएम मोदी के वर्चुअल संबोधन की खबर आने से तमाम खबरों पर विराम लग गया है.

26 अक्टूबर को पहुंचेंगे ट्रंप 

पिछले कई वर्षों से पीएम मोदी ने ASEAN-भारत शिखर सम्मेलन और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया है. मलेशिया ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ-साथ ASEAN के कई संवाद साझेदार देशों के नेताओं को भी आमंत्रित किया है. ट्रंप 26 अक्टूबर को दो दिवसीय यात्रा पर कुआलालंपुर जाएंगे. 

ट्रंप के दौरे का 20 से ज्यादा संगठनों ने जताया विरोध

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे को लेकर मलेशिया में कई संगठनों ने विरोध जताने का फैसला किया है. 20 संगठनों ने अपनी योजना को आगे बढ़ाते हुए कहा कि '26 अक्टूबर यानी रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक "ट्रंप" आपका मलेशिया में स्वागत नहीं है" शीर्षक से एक सार्वजनिक विरोध प्रदर्शन आयोजित करेंगे.' 

कैसे शुरू हुई ASEAN-भारत संवाद संबंध

बता दें कि साल 1992 में ASEAN-भारत संवाद संबंध क्षेत्रीय साझेदारी की स्थापना हुई. यह दिसंबर 1995 में पूर्ण संवाद साझेदारी और 2002 में शिखर सम्मेलन स्तर की साझेदारी में परिवर्तित हुए. इन संबंधों को 2012 में रणनीतिक साझेदारी का दर्जा दिया गया. 

ASEAN के सदस्य देश

यह भी पढ़ें

ASEAN में कुल 10 देश हैं. इनमें इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, ब्रुनेई, वियतनाम, लाओस, म्यांमार और कंबोडिया हैं. सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी की मलेशिया के साथ-साथ कंबोडिया की यात्रा पर भी विचार किया जा रहा था, लेकिन अब वह मलेशिया नहीं जा रहे हैं, ऐसे में उनकी कंबोडिया की प्रस्तावित यात्रा स्थगित कर दी गई है. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें