'ट्रंप ने कॉल किया और नरेंद्र ने कर दिया सरेंडर...', राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर दिया विवादित बयान
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने भोपाल में एक जनसभा में सीजफायर समझौते पर पीएम मोदी को घेरते हुए कहा कि 'उधर से ट्रंप का एक कॉल आया और नरेंद्र, सरेंडर. बीजेपी-आरएसएस वालों पर थोड़ा सा भी दबाव डालो, डरकर भाग जाते हैं.'

कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है. मध्य प्रदेश के भोपाल में जनसभा के दौरान उन्होंने भाजपा और RSS पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार के सीजफायर समझौते पर भी सवाल उठाया. राहुल ने पीएम मोदी का नाम लेते हुए उनपर तीखा हमला बोला, जिसको लेकर विवाद शुरू हो गया है. इस दौरान राहुल ने 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध का भी जिक्र किया.
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर दिया विवादित बयान
भोपाल की जनसभा में संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने देश के प्रधानमंत्री के अलावा वर्तमान सरकार को कई मुद्दों पर जमकर घेरा है. राहुल ने सीजफायर समझौते पर पीएम मोदी को घेरते हुए कहा कि 'उधर से ट्रंप का एक कॉल आया और नरेंद्र, सरेंडर. बीजेपी-आरएसएस वालों पर थोड़ा सा भी दबाव डालो, डरकर भाग जाते हैं. महात्मा गांधी ने देश में विचारधारा की लड़ाई पर जोर दिया, लेकिन बीजेपी ने संविधान को कमजोर करने और सामाजिक न्याय के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया.
कांग्रेस सांसद ने 1971 युद्ध का किया जिक्र
राहुल ने जनसभा के दौरान साल 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान के युद्ध का भी जिक्र किया. उन्होंने अपनी दादी यानी तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद करते हुए कहा 'जब अमेरिका का सातवां बेड़ा भारत को धमकाने आया था, तब इंदिरा जी ने कहा था- मुझे जो करना है, वो करूंगी. 1971 में कांग्रेस ने सुपरपावर की धमकी के बावजूद पाकिस्तान को तोड़ा था. हमारे बब्बर शेर और शेरनियां कभी झुकते नहीं, बल्कि लड़ते हैं.
'हम जातिगत जनगणना पास करवाएंगे'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना को लेकर कहा उनकी पार्टी सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूत करेगी और हम इसे पास करा कर ही रहेंगे. राहुल ने वादा किया कि "हम लोकसभा में जातिगत जनगणना पास करवाएंगे" उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा 'बीजेपी-आरएसएस के नेता जातिगत जनगणना की बात तो करते हैं, लेकिन इसे लागू करने की उनकी कोई मंशा नहीं है.
बीजेपी पर कॉरपोरेट्स का आरोप लगाया
राहुल ने बीजेपी को कई मुद्दों पर घेरा. उन्होंने बीजेपी पर कॉरपोरेट्स को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी-आरएसएस देश में न्याय नहीं चाहते। ये अडानी-अंबानी वाला देश चाहते हैं, सामाजिक न्याय वाला भारत नहीं. कांग्रेस के नेताओं- गांधी, नेहरू, और सरदार पटेल ये लोग सुपरपावर से लड़ने वाले थे, न कि झुकने वाले.
बीजेपी-आरएसएस दबाव में झुक जाती है
नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी-आरएसएस पर कटाक्ष करते हुए कहा, इन पर थोड़ा सा दबाव डालो, ये डरकर भाग जाते हैं. नरेंद्र मोदी, मोहन भागवत और नितिन गडकरी ये लोग दबाव में आकर बड़े-बड़े दावे तो करते हैं, लेकिन असल में सामाजिक न्याय के खिलाफ काम करते हैं.