Advertisement

तीन देशों की यात्रा... फर्जी पहचान पत्र... यूपी के बरेली में 15 सालों से नाम छिपाकर रह रहीं तीन बांग्लादेशी मुस्लिम महिलाएं गिरफ्तार

बरेली पुलिस ने तीन बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है, यह तीनों ही महिलाएं बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र की हैं, जहां साल 2011 से यह मुस्लिम महिलाएं रह रही थी. इन्होंने कुवैत स्थित भारतीय दूतावास से फर्जी पेपर बनवाए थे. इनके पास से तीन देशों के पासपोर्ट पाए गए हैं. इन्होंने बांग्लादेश दुबई और कुवैत देश की यात्रा की है. पुलिस की गोपनीयता में यह फर्जीवाड़ा सामने आया है. इन तीनों महिलाओं का नाम मुनारा बी, सायरा बानो और तसलीमा है.

23 Aug, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
12:44 AM )
तीन देशों की यात्रा... फर्जी पहचान पत्र... यूपी के बरेली में 15 सालों से नाम छिपाकर रह रहीं तीन बांग्लादेशी मुस्लिम महिलाएं गिरफ्तार

यूपी के बरेली जिले में तीन बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार हुई हैं. यह तीनों ही महिलाएं साल 2011 से भारत में रह रही थीं. खबरों के मुताबिक, यह तीनों ही महिलाएं सगी बहनें हैं और अवैध तरीके से भारत में घुसी थी. इस मामले पर बरेली पुलिस ने तीनों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. 

'तीनों बहनों ने बरेली में शादी की'

खबरों के मुताबिक, यह पूरा मामला बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र का है. जहां साल 2011 से तीन मुस्लिम महिलाएं रह रही थी. इन्होंने कुवैत स्थित भारतीय दूतावास से फर्जी पेपर बनवाए थे. इनके पास से तीन देशों के पासपोर्ट पाए गए हैं. इन्होंने बांग्लादेश दुबई और कुवैत देश की यात्रा की है. पुलिस की गोपनीयता में यह फर्जीवाड़ा सामने आया है.  पुलिस की हत्थे चढ़ी इन तीनों महिलाओं का नाम मुनारा बी, सायरा बानो और तसलीमा है.

कैसे हुई गिरफ्तारी? 

स्थानीय पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कई वर्षों से प्रेम नगर मोहल्ले में तीन सगी मुस्लिम बहनें रह रही हैं, इनमें एक मुस्लिम महिला मुनारा की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं. उसके बाद जांच पड़ताल में यह जानकारी सामने आई कि वह बांग्लादेश की रहने वाली है, जिसका परिवार और स्थाई पता ग्राम शौकरी, थाना बैनापुलपोर्ट, जिला जस्सोर खुलना बांग्लादेश है. यह महिला अवैध रूप से भारत आई है. इसने फर्जी माता-पिता का नाम अंकित करा के पहचान पत्र और साल 2011 में भारतीय पासपोर्ट भी बनवा लिया. उसके एक साल बाद ही 2012 में फर्जी जन्मतिथि से अपनी बहन सायरा बानो के नाम से एक और भारतीय पासपोर्ट फर्जी दस्तावेजों एवं प्रपत्रों का प्रयोग कर बनवा लिया. इस पासपोर्ट में फोटो व अन्य पहचान मुनारा बी का है. गोपनीय जानकारी से यह पता चला है कि मुनारा की इस कृत्य में उसकी दो सगी बहनें सायरा बानो और तसलीमा ने पूरा सहयोग किया. तसलीमा ने भी इसी तरह भारत में प्रवेश किया था. तीनों बहनें अपनी बांग्लादेशी पहचान छिपाकर बरेली में रह रही थीं.

पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया FIR 

यह भी पढ़ें

इस मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 419, 420, 467, 468, 471, धारा 12 (1ए) (बी) पासपोर्ट अधिनियम 1967, धारा 14ए (बी) व धारा 14 विदेशी अधिनियम 1946, धारा 35 आधार अधिनियम 2016 के तहत केस दर्ज किया है. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें