यूपी के इस जिले को हॉस्टल, सड़क और स्कूलों का बड़ा पैकेज! 548 करोड़ की योजनाओं का सीएम योगी ने किया शुभारंभ
कार्यक्रम के अंत में सीएम योगी ने कहा कि आदिवासी समाज ने सदियों से अपनी संस्कृति और प्रकृति का सम्मान करते हुए जीवन जिया है. राज्य सरकार का प्रयास रहेगा कि उनकी इस पहचान को संरक्षित किया जाए और उन्हें मजबूत बनाया जाए.
Follow Us:
CM Yogi Inaugurates Projects: शनिवार का दिन सोनभद्र जिले के लिए काफी खास रहा, क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां पहुंचे. वे चोपन के रेलवे मैदान में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. यह कार्यक्रम आदिवासी समाज के महानायक बिरसा मुंडा की जयंती पर रखा गया था. मौके पर सीएम योगी ने जिले को 548 करोड़ रुपये की बड़ी सौगात भी दी. उन्होंने कुल 432 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, जिनमें सड़कें, स्कूल, हॉस्टल और कई दूसरी सुविधाएँ शामिल हैं. इस वजह से कार्यक्रम में मौजूद लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे.
बिरसा मुंडा की जयंती पर खास आयोजन
बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के कारण यह कार्यक्रम और भी खास बन गया था. मंच को आदिवासी संस्कृति के रंगों से सजाया गया था. कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई, जहाँ अरुणाचल प्रदेश और सोनभद्र के कलाकारों ने मिलकर करमा नृत्य पेश किया. यह नृत्य इतना आकर्षक था कि लोगों ने तालियों से कलाकारों का खूब उत्साह बढ़ाया. पूरा मैदान आदिवासी परंपराओं, पहनावे, गीत-संगीत और कला से जगमगा रहा था. इससे यह साफ झलक रहा था कि कार्यक्रम सिर्फ एक राजनीतिक सभा नहीं, बल्कि आदिवासी गौरव और संस्कृति का उत्सव था.
आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का सम्मान
कार्यक्रम का सबसे भावुक और गौरवपूर्ण हिस्सा तब देखने को मिला जब सीएम योगी ने आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को सम्मानित किया. रेलवे ग्राउंड में मौजूद इन परिवारों को मंच पर बुलाकर शॉल और स्मृति चिन्ह दिए गए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी समुदाय ने हमेशा देश के लिए संघर्ष किया है और उनकी वीरता, परंपराएँ और संस्कृति हमारे देश की अमूल्य धरोहर हैं. उन्होंने बताया कि सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि आदिवासी समाज की पहचान, इतिहास और गौरव को सुरक्षित रखा जाए.
विकास और पर्यटन योजनाओं का विमोचन
यही नहीं, कार्यक्रम में जिले की विकास और पर्यटन पुस्तिका का भी विमोचन किया गया. इस पुस्तिका में बताया गया है कि आने वाले समय में सोनभद्र को किस तरह पर्यटन, शिक्षा, सड़क और खेती के क्षेत्र में आगे बढ़ाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले वर्षों में जिले की तस्वीर बदलने वाली कई योजनाओं पर तेजी से काम किया जाएगा. खासकर आदिवासी बहुल इलाकों में सड़क, बिजली, पानी और शिक्षा की सुविधाओं को और मजबूत किया जाएगा, ताकि यहाँ के लोगों को बेहतर जीवन मिल सके.
यह भी पढ़ें
कार्यक्रम के अंत में सीएम योगी ने कहा कि आदिवासी समाज ने सदियों से अपनी संस्कृति और प्रकृति का सम्मान करते हुए जीवन जिया है. राज्य सरकार का प्रयास रहेगा कि उनकी इस पहचान को संरक्षित किया जाए और उन्हें मजबूत बनाया जाए. सोनभद्र में आयोजित यह बड़ा समारोह न सिर्फ विकास योजनाओं का एलान था, बल्कि आदिवासी समुदाय के प्रति सम्मान और गर्व जताने का एक मजबूत संदेश भी था.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें