'यह बच्चों की 'कट्टी' वाली दोस्ती नहीं....' भारत-अमेरिका के हालिया रिश्तों पर विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान, कहा - इस मसले पर कोई समझौता नहीं
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ दर को लेकर डोनाल्ड ट्रंप पर जमकर हमला बोला है. जयशंकर ने इकोनॉमिक टाइम्स वर्ल्ड लीडर्स फोरम-2025 में अपने संबोधन के दौरान कहा कि 'भारत की प्राथमिकता अपने किसानों और छोटे उत्पादकों के हितों की रक्षा है. हम अपने हितों को लेकर कोई भी समझौता नहीं करने वाले है.'
Follow Us:
भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ दर को लेकर चल रहे विवाद के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्रंप पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने रूस से तेल खरीदने पर अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ दर को पूरी तरीके से गलत बताया. एक कार्यक्रम में जयशंकर ने देश के किसानों और छोटे उत्पादकों की रक्षा के लिए भी अपनी बात कही. इस दौरान उन्होंने फिर से दोहराया कि भारत अपने हितों से किसी भी तरह का समझौता नहीं करने वाला है. हालांकि, उन्होंने भारत और अमेरिका के बीच पैदा हुई दरार को लेकर कहा कि यह बच्चों की तरह 'कट्टी' वाली दोस्ती नहीं है, दोनों देशों के बीच वार्ताएं जारी हैं और जल्द ही इस मसले का कोई हल निकाला जाएगा.
डोनाल्ड ट्रंप पर जमकर बरसे विदेश मंत्री एस जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी टैरिफ को लेकर डोनाल्ड ट्रंप पर जमकर हमला बोला. इकोनॉमिक टाइम्स वर्ल्ड लीडर्स फोरम-2025 में जयशंकर ने कहा कि 'भारत की प्राथमिकता अपने किसानों और छोटे उत्पादकों के हितों की रक्षा है. भारत अपने हितों को लेकर कोई भी समझौता नहीं करने वाला है.'
'कुछ सीमाए हैं जिसका पालन करना होगा'
भारत के विदेश मंत्री ने आगे कहा कि 'कुछ सीमाए हैं, जिनका पालन करना होगा. हमारे लिए मुख्य तौर पर किसान और छोटे उत्पादक अहम हैं. हम इस मामले में कभी भी पीछे नहीं हट सकते हैं, हम अपने किसान और छोटे उत्पादकों की रक्षा के लिए बतौर सरकार अडिग हैं.'
'यह 'कट्टी' वाली दोस्ती नहीं है'
भारत और अमेरिका के बीच व्यापार में चल रहे युद्ध को लेकर एस जयशंकर ने कहा कि 'व्यापार वार्ताएं अब भी जारी हैं. यह स्थिति बच्चों के बीच दोस्ती टूटने वाली 'कट्टी' जैसी नहीं है. भारत ने इन वार्ताओं में कुछ रेड लाइंस तय कर रखी हैं, खासकर किसानों और छोटे उत्पादकों के हितों की रक्षा को लेकर, कई लोग आपस में बात कर रहे हैं, लेकिन यहां ऐसा नहीं है कि कोई 'कट्टी' हो गई है.'
'इन वर्गों की हितों से कोई समझौता नहीं'
भारत के विदेश मंत्री ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि सरकार किसी भी दबाव में आकर किसान और छोटे उत्पादकों के हितों से कोई समझौता करने को तैयार नहीं है. जयशंकर का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब अमेरिका का एक प्रतिनिधिमंडल भारत आने वाला था.
ट्रंप की नीति पर भी उठाए सवाल
जयशंकर ने ट्रंप की नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि 'मैंने अब तक किसी अमेरिकी राष्ट्रपति को विदेश नीति इतनी सार्वजनिक तरीके से चलाते नहीं देखा है, यह सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है. डोनाल्ड ट्रंप का दुनिया और अपने देश से निपटने का जो तरीका है, वह पारंपरिक तौर से काफी अलग है.' इस दौरान जयशंकर ने यह भी बताया कि अमेरिका ने भारतीय आयात पर टैरिफ लगाने से पहले भारत की रूस से तेल खरीद के मुद्दे पर कोई औपचारिक चर्चा नहीं की थी.
ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी का अतिरिक्त टैरिफ दर लगाया
यह भी पढ़ें
6 अगस्त को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ दर लगाया है. डोनाल्ड ट्रंप पिछले कई दिनों से लगातार धमकी दे रहे थे कि भारत ने अगर रूस से तेल खरीदना बंद नहीं किया, तो वह इस फैसले पर अपना अंतिम मुहर लगा देंगे. ऐसे में उन्होंने दस्तावेज पर हस्ताक्षर कर दिए. इससे पहले ट्रंप ने भारत की अर्थव्यवस्था को मरा हुआ बताया था.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें