Advertisement

आरपीएफ के 'ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते' ने 250 बच्चों को दिलाया सुरक्षित जीवन

आरपीएफ द्वारा खोजे गए बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया गया.आरपीएफ ने बच्चों के परिवारों को ढूंढने के लिए विशेष प्रयास किए और उन्हें सुरक्षित घर वापस पहुंचाया.आरपीएफ ने बच्चों की सुरक्षा के बारे में जागरूकता अभियान चलाया.

Author
05 Jan 2026
( Updated: 05 Jan 2026
06:34 PM )
आरपीएफ के 'ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते' ने 250 बच्चों को दिलाया सुरक्षित जीवन

मध्य प्रदेश के भोपाल रेल मंडल ने बीते साल 250 बच्चों को सुरक्षित जीवन प्रदान किया है.इनमें वो बच्चे शामिल हैं, जो घर से गायब हो गए थे या असहाय हैं.बताया गया है कि पश्चिम मध्‍य रेल भोपाल मंडल के रेलवे सुरक्षा बल द्वारा 'ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते' के तहत रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में खोए हुए और असहाय बच्चों की सुरक्षा और उनके परिवारों से मिलाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

आरपीएफ ने 250 बच्चों को दिया सुरक्षित जीवन

यह अभियान चलाकर आरपीएफ अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वाह करता है और बच्चों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्धता को दर्शाता है.रेलवे की ओर से आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी बताया के अनुसार, बच्चों की सुरक्षा ने वर्ष 2025 में 250 बच्चों को रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में सुरक्षित बचाया.इन बच्चों में से अधिकांश खो गए थे या उनके परिवारों से अलग हो गए थे.

आरपीएफ ने खोजे गए बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया

आरपीएफ द्वारा खोजे गए बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया गया.आरपीएफ ने बच्चों के परिवारों को ढूंढने के लिए विशेष प्रयास किए और उन्हें सुरक्षित घर वापस पहुंचाया.आरपीएफ ने बच्चों की सुरक्षा के बारे में जागरूकता अभियान चलाया. इस अभियान में लोगों को बच्चों की सुरक्षा के महत्व के बारे में बताया गया और उन्हें अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया.

यह भी पढ़ें

सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि आरपीएफ का ऑपरेशन नन्हे फरिस्ते बच्चों की सुरक्षा और उनके परिवारों से मिलाने में महत्वपूर्ण सामाजिक भूमिका निभा रहा है.आरपीएफ द्वारा इस अभियान का विस्तार करने जा रहा है और बच्चों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए तैयार है.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
मुल्ला-मौलवी का नाम सुनते ही फूटा Faiz Khan का गुस्सा, Yogi भाला लेकर इनको ठीक करेंगे!
अधिक
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें