2027 कुंभ से पहले बदल जाएगी ज्योतिर्लिंग भीमाशंकर की तस्वीर, फडणवीस सरकार ने 288.17 करोड़ रूपए की योजना को दी मंजूरी

महाराष्ट्र सरकार ने धार्मिक और पर्यटन के दृष्टि से श्री क्षेत्र भीमाशंकर के विकास के लिए ₹288.17 करोड़ की बड़ी योजना को मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस योजना को तुरंत लागू करने के आदेश दिए हैं.

Author
30 Jun 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:02 AM )
2027 कुंभ से पहले बदल जाएगी ज्योतिर्लिंग भीमाशंकर की तस्वीर, फडणवीस सरकार ने 288.17 करोड़ रूपए की योजना को दी मंजूरी

महाराष्ट्र सरकार ज्योतिर्लिंग भीमाशंकर का कायाकल्प करने जा रही है. इसके लिए राज्य सरकार ने ₹288.17 करोड़ की बड़ी योजना को मंजूरी दी है. इससे क्षेत्र में पर्यटकों के लिए होटल, रेस्टोरेंट और ठहरने की सुविधाएं विकसित की जाएंगी. स्थानीय लोगों को नई दुकानें और व्यवसाय के अवसर मिलेंगे, जिससे उन्हें रोजगार भी मिलेगा और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा. 

भीमाशंकर के विकास के लिए ₹288.17 करोड़ की योजना को मंजूरी 

महाराष्ट्र सरकार ने धार्मिक और पर्यटन के दृष्टि से श्री क्षेत्र भीमाशंकर के विकास के लिए ₹288.17 करोड़ की बड़ी योजना को मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस योजना को तुरंत लागू करने के आदेश देते हुए कहा है कि कुंभ मेला 2027 से पहले सभी काम पूरे हो जाने चाहिएं. सरकार के इस फैसले से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि भीमाशंकर में हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं, ऐसे में यहां की सड़कें, रोशनी, पानी, शौचालय, पार्किंग, रहने और खाने की व्यवस्था को बेहतर बनाया जाना जरूरी है. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि एक निश्चित समय सीमा तय करके काम शुरू किया जाए, ताकि कुंभ मेले से पहले सब कुछ तैयार हो जाए. 

12 ज्योतिर्लिंगों में से एक भीमाशंकर 

भीमाशंकर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. भीमाशंकर के आसपास का क्षेत्र प्राकृतिक और हरियाली से भरपूर है. इसे देखते हुए इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने की योजना है. जंगल में नेचर ट्रेल (वन भ्रमण पथ) बनाए जाएंगे, ताकि लोग वहां पैदल घूमकर प्रकृति का आनंद ले सकें. रोपवे (केबल कार) की सुविधा भी देने की योजना है, जिससे दूर से आने वाले श्रद्धालुओं को आसानी हो.

क्षेत्र में पर्यटकों के लिए होटल, रेस्टोरेंट और ठहरने की सुविधाएं विकसित की जाएंगी. स्थानीय लोगों को नई दुकानें और व्यवसाय के अवसर मिलेंगे, जिससे उन्हें रोजगार भी मिलेगा और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा. भीमाशंकर की तरफ जाने वाली राजगुरुनगर-तलेघर-भीमाशंकर सड़क को चौड़ा और बेहतर बनाया जाएगा. साथ ही भीतर की सड़कें और ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुधारा जाएगा. हेलीपैड बनाने की भी योजना है, जिससे खास मौकों पर या इमरजेंसी में हेलीकॉप्टर से पहुंचने की सुविधा रहेगी.

कुंभ मेले के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस चौकी बनाई जाएगी, जिससे सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो. इसके अलावा, 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बिजली उपकेंद्र बनाया जाएगा. सरकार की योजना है कि स्थानीय लोगों को भी इस विकास योजना से जोड़ा जाए. उन्हें रोजगार के मौके दिए जाएं, जैसे कि टूर गाइड, होटल स्टाफ, सफाई, रखरखाव और अन्य सेवाओं में भागीदारी दी जाए.

सीएम का आदेश- जमीन पर दिखें काम 

यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अधिकारियों से कहा, "यह सिर्फ योजना बनाकर रुकने का काम नहीं है, बल्कि जमीन पर काम दिखना चाहिए. श्रद्धालुओं और पर्यटकों को अच्छी सुविधा मिले, यही हमारा उद्देश्य है. कुंभ मेले से पहले हर काम पूरा होना चाहिए." भीमाशंकर को एक नए रूप में विकसित करने की दिशा में ये ₹288 करोड़ से ज्यादा की योजना एक बड़ा कदम है. इससे न सिर्फ श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार, पर्यटकों को नया अनुभव और राज्य को एक आधुनिक धार्मिक पर्यटन स्थल मिलेगा.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सबसे बड़ा भ्रम | हकीकत जो आपको कोई नहीं बताता | Abhishek Kar Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें