Advertisement

हिमाचल प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के नाम का हुआ ऐलान, राजीव बिंदल को तीसरी बार मिला मौका, जानिए कैसा है राजनीतिक अनुभव?

हिमाचल प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया गया है. वैश्य बिरादरी से आने वाले राजीव बिंदल को तीसरी बार अध्यक्ष पद के लिए चुना गया है. वह साल 2002 से 2022 तक लगातार 5 बार विधायक रहे हैं. उन्हें पार्टी के नेताओं ने सर्वसम्मति के साथ निर्विरोध चुना है.

01 Jul, 2025
( Updated: 02 Jul, 2025
10:29 AM )
हिमाचल प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के नाम का  हुआ ऐलान, राजीव बिंदल को तीसरी बार मिला मौका, जानिए कैसा है राजनीतिक अनुभव?

पिछले कई दिनों से राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ प्रदेश अध्यक्षों के नामों को लेकर चल रही चर्चा के बीच हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने अपना अध्यक्ष चुन लिया है. बता दें कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजीव बिंदल पर पार्टी ने तीसरी बार भरोसा जताया है. वह निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुने गए हैं. इसकी घोषणा केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने की है. जानकारी के लिए बता दें कि राजीव बिंदल सोमवार को नामांकन भरने वाले एकमात्र प्रत्याशी थे. यही वजह रहा कि वह निर्विरोध चुने गए. खबरों के मुताबिक, अगले 24 घंटे के अंदर देश के कई अन्य राज्यों में भी प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो सकता है. इनमें कई राज्यों में पिछले अध्यक्ष को मौका मिलने के आसार हैं. तो चलिए जानते हैं कि कौन है राजीव बिंदल और उनके पास कितने वर्षों का राजनीतिक अनुभव है? 

आखिर राजीव बिंदल को ही क्यों चुना गया?  

बता दें कि वैश्य बिरादरी से आने वाले राजीव बिंदल को हिमाचल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की कमान तीसरी बार सौंपी गई हैं. कई राजनीतिक एक्सपर्ट्स का मानना है कि पार्टी ने प्रदेश में राजनीतिक समीकरण को साधने के लिए उन्हें फिर से मौका दिया है. हिमाचल प्रदेश के बड़े चेहरों की बात की जाए, तो जयराम ठाकुर हिमाचल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं, वह राजपूत बिरादरी से आते हैं. दूसरी तरफ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहले से ही हिमाचल प्रदेश की तरफ से केंद्र में एक बड़े चेहरे हैं. वह ब्राह्मण बिरादरी से आते हैं. यही वजह रहा कि पार्टी ने ब्राह्मण, ठाकुर और वैश्य बिरादरी के वोटरों में अपना संतुलन बनाने के लिए राजीव बिंदल के नाम पर मुहर लगाई है. 

निर्विरोध चुने गए राजीव बिंदल

सबसे खास बात यह रही कि हिमाचल प्रदेश बीजेपी में उनके नाम पर पार्टी के अन्य नेताओं की तरफ से कोई विरोध नहीं देखने को मिला. सभी ने एकजुटता के साथ उनका समर्थन किया और वह निर्विरोध चुने गए.

कैसा है राजनीतिक सफर? 

राजीव बिंदल हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के कई बड़े चेहरों में से एक हैं. साल 2002 से लेकर 2022 तक वह लगातार 5 बार विधायक रहे हैं. उन्होंने सोलन से 3 और नाहन सीट से 2 बार चुनाव जीता है. वहीं साल 2007 से 2012 के बीच तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल सरकार में उन्होंने 5 साल तक बतौर स्वास्थ्य मंत्री काम किया है. राजीव बिंदल को पहली बार साल 2018 में सर्वसम्मति के साथ प्रदेश की 13वीं विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया था. वह इस पद पर 2020 तक बने रहें. अप्रैल 2023 में वह फिर से नियुक्त किए गए, लेकिन उससे पहले उन्होंने राज्य में भाजपा प्रमुख के रूप में अपना एक संक्षिप्त कार्यकाल पूरा किया था.

राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों में कौन-कौन शामिल?

हिमाचल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान होने के बाद पार्टी ने राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के नामों का भी ऐलान कर दिया है. इनमें पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर, पार्टी महासचिव बिहारी लाल शर्मा, पवन काजल, त्रिलोक कपूर, संजीव कटवाल पायल वैध और राजीव सैजल को राष्ट्रीय परिषद का सदस्य चुना गया है. 

राष्ट्रीय परिषद के पदेन सदस्यों के नाम

बीजेपी ने राष्ट्रीय परिषद के पदेन सदस्यों के नामों का भी ऐलान कर दिया है. इनमें हिमाचल प्रदेश विधानसभा नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सांसद कंगना रनौत, लोकसभा सदस्य सुरेश कश्यप, राजीव भारद्वाज, राज्यसभा सदस्य इंदु गोस्वामी, सिकंदर कुमार और हर्ष महाजन को राष्ट्रीय परिषद के पदेन सदस्यों के रूप में चुना गया है. 

बता दें कि अगले कुछ घंटे के अंदर देश के अन्य राज्यों के भी प्रदेश अध्यक्षों के नाम का ऐलान हो सकता है. पार्टी की तरफ से बैठक के जरिए नाम को अंतिम रूप देने की तैयारी चल रही है. 

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement