"तेज प्रताप यादव ने सरकारी बंगला खाली किया, मंत्री लखेंद्र पासवान ने खराब स्थिति पर जताई चिंता

बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग ने सभी मंत्रियों को सरकारी आवास आवंटित करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है.इस प्रक्रिया के तहत तेज प्रताप यादव ने पहले आवंटित 26एम स्टैंड रोड स्थित बंगला खाली कर दिया और ये मंत्री लखेंद्र पासवान को आवंटित कर दिया गया.

Author
31 Jan 2026
( Updated: 31 Jan 2026
09:30 PM )
"तेज प्रताप यादव ने सरकारी बंगला खाली किया, मंत्री लखेंद्र पासवान ने खराब स्थिति पर जताई चिंता

जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने 26एम स्टैंड रोड स्थित सरकारी बंगला खाली कर दिया.अब यह बिहार सरकार के एक मंत्री को दिया गया है.मंत्री ने शनिवार को बंगले का निरीक्षण किया और उसकी स्थिति को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं

तेज प्रताप यादव ने खाली किया सरकारी बंगला

बिहार सरकार के मंत्री लखेंद्र पासवान को यह बंगला आवंटित किया गया है.उन्होंने कहा कि इस आवास में बुनियादी सुविधाओं की कमी है और यह रहने के लिए अयोग्य है.

उन्होंने कहा कि सरकार मंत्रियों को टूटे-फूटे घर आवंटित नहीं करती, लेकिन जो बंगला मुझे सौंपा गया है, उसकी स्थिति बेहद खराब है.छत खराब है, एक भी बल्ब नहीं है, और सभी पंखे और एसी हटा दिए गए हैं.”

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुर्सियां, बिजली की फिटिंग और अन्य बुनियादी सुविधाएं गायब हैं, और यहां तक कि गेट भी टूटे हुए हैं.मंत्री ने कहा कि आप इस आवास के अंदर कुछ भी नहीं पाएंगे.सब कुछ हटा लिया गया है.

बिहार के मंत्री ने उसकी हालत पर जताई चिंता

बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग ने सभी मंत्रियों को सरकारी आवास आवंटित करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है.इस प्रक्रिया के तहत तेज प्रताप यादव ने पहले आवंटित 26एम स्टैंड रोड स्थित बंगला खाली कर दिया और ये मंत्री लखेंद्र पासवान को आवंटित कर दिया गया.

क्या बोले मंत्री लखेंद्र पासवान

पासवान ने कहा कि सरकार के नियमों के तहत हर विधायक और मंत्री को बुनियादी सुविधाओं से लैस एक रहने योग्य सरकारी आवास मिलना चाहिए।

उन्होंने कहा, "मैंने भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों को स्थिति के बारे में जानकारी दी और उन्हें मौके पर जाकर बंगले की स्थिति दिखाई.इसकी वर्तमान स्थिति में यहां रहना संभव नहीं है..”

यह भी पढ़ें

सरकारी सूत्रों के अनुसार, बंगले की स्थिति का औपचारिक मूल्यांकन किया जाएगा और मंत्री लखेंद्र पासवान को आवंटित सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक मरम्मत की जाएगी.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सबसे बड़ा भ्रम | हकीकत जो आपको कोई नहीं बताता | Abhishek Kar Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें