Advertisement

तेज प्रताप ने अखिलेश यादव से की वीडियो कॉल पर बात, इमोशनल होकर X पर लिखा- मैं अकेला नहीं हूं इस लड़ाई में...

तेज प्रताप यादव ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से वीडियो कॉल पर बातचीत की है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. तेज प्रताप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर कर एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा है.

25 Jun, 2025
( Updated: 26 Jun, 2025
01:46 PM )
तेज प्रताप ने अखिलेश यादव से की वीडियो कॉल पर बात, इमोशनल होकर X पर लिखा- मैं अकेला नहीं हूं इस लड़ाई में...

अपने परिवार और पार्टी से बर्खास्त चल रहे लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से वीडियो कॉल पर बातचीत की है. इस बातचीत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जहां अखिलेश यादव तेज प्रताप से पूछते नजर आते हैं कि चुनाव कहां से लड़ोगे? दोनों के बीच अच्छी खासी बातचीत हुई. अखिलेश यादव ने तेज प्रताप को बताया कि वह गंगा किनारे एक कार्यक्रम में जा रहे हैं. अखिलेश यादव ने गाड़ी में बैठे साथी नेताओं का भी परिचय कराया. 

अखिलेश यादव ने तेज प्रताप से की वीडियो कॉल पर बातचीत 

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तेज प्रताप यादव से वीडियो कॉल पर बातचीत की है. इस बातचीत में वह तेज प्रताप से पूछते नजर आते हैं कि चुनाव कहां से लड़ोगे? इसका जवाब देते हुए तेज प्रताप कहते हैं कि चुनाव लड़ने से पहले एक बार आप से लखनऊ में मिलेंगे. उसके बाद अखिलेश ने पूछा कि कब आ रहे हो लखनऊ? इस पर तेज प्रताप ने कहा कि जल्द आएंगे और एक-दो दिन पहले आपको कॉल करेंगे. 

तेज प्रताप ने बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर कर X पर लिखा इमोशनल पोस्ट

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के साथ हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए तेज प्रताप यादव ने X पर लिखा कि 'आज मेरे परिवार के सबसे प्यारे सदस्यों में से एक यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी से वीडियो कॉल पर लंबी वार्ता हुई. इस दौरान बिहार के राजनीतिक हालातों पर भी चर्चा हुई. अखिलेश जी हमेशा से ही मेरे दिल के काफी करीब रहे हैं और आज जब मेरा हालचाल लेने के लिए उनका अचानक से कॉल आया तो ऐसा लगा कि जैसे मैं अपनी इस लड़ाई में अकेला नही हूं.' अखिलेश यादव से हुई बातचीत के बाद तेज प्रताप यादव काफी खुश नजर आए. वर्तमान हालातों को देखते हुए उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि कोई अपना है, जो इस लड़ाई में उनके साथ खड़ा है. 

परिवार और पार्टी से बाहर चल रहे तेज प्रताप 

बता दें कि तेज प्रताप यादव को उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने परिवार और पार्टी से अगले 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. दरअसल, कुछ दिन पहले तेज प्रताप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के जरिए 12 साल पुरानी गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के साथ अपनी फोटो शेयर कर इस रिलेशनशिप को लेकर बड़ा खुलासा किया था. हालांकि, उनकी तरफ से थोड़ी देर बाद यह पोस्ट डिलीट कर दिया जाता है. लेकिन तब तक यह पोस्ट खबरों की सुर्खियां बन चुकी थी. तेज प्रताप यादव ने इस पोस्ट के बाद कहा था कि उनके पेज हैक हो गया था. इसके बाद भड़के लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निष्कासित कर दिया था. लालू के इस फैसले में उनके परिवार के अन्य सदस्य तेजस्वी यादव, मीसा भारती और रोहिणी आचार्य ने समर्थन किया था. वहीं अपनी पहली पत्नी ऐश्वर्या से तलाक का केस लड़ रहे तेज प्रताप ने 2 दिन पहले कहा था कि उनकी जिंदगी में किसी को भी दखल देने की कोई इजाजत नहीं है. तेज प्रताप ने बताया कि पार्टी और परिवार के ही 4-5 लोग हैं, जो उनके खिलाफ साजिश रच रहें हैं. 

Tags

Advertisement
Advertisement
Diljit Dosanjh से लेकर खालिस्तानियों तक… Modi के लिए सबसे भिड़ गया ‘जिंदा शहीद’ MS Bitta
Advertisement
Advertisement