Advertisement

अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स ने बनाया स्पेसवॉक का रिकॉर्ड

Sunita Williams: सुनीता विलियम्स की यह नौवीं और विल्मोर की पांचवीं अंतरिक्ष यात्रा थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुनीता विलियम्स के नाम अब 62 घंटे, 6 मिनट की स्पेसवॉक करने का रिकॉर्ड दर्ज है, जो नासा की सर्वकालिक सूची में चौथे नंबर पर है।

Author
01 Feb 2025
( Updated: 10 Dec 2025
11:05 PM )
अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स ने बनाया स्पेसवॉक का रिकॉर्ड
Google

Sunita Williams: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कहा कि अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से 5 घंटे से ज्यादा समय का स्पेसवॉक किया। सुनीता विलियम्स की यह नौवीं और विल्मोर की पांचवीं अंतरिक्ष यात्रा थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुनीता विलियम्स के नाम अब 62 घंटे, 6 मिनट की स्पेसवॉक करने का रिकॉर्ड दर्ज है, जो नासा की सर्वकालिक सूची में चौथे नंबर पर है।आइये जानते है इस खबर को विस्तार से ....

60 घंटे और 21 मिनट के अंतरिक्ष में चहलकदमी के कुल समय को पार कर लिया

आईएसएस ने एक्स पर कहा, "नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने पूर्व अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन के 60 घंटे और 21 मिनट के अंतरिक्ष में चहलकदमी के कुल समय को पार कर लिया।" दोनों ने आईएसएसएस के बाहर जाकर खराब हो चुके रेडियो संचार हार्डवेयर को हटाया और नमूने एकत्र किए, जिनसे यह पता चल सके कि परिक्रमा कर रही प्रयोगशाला के बाहरी भाग में सूक्ष्मजीव मौजूद हैं या नहीं। अंतरिक्ष में चहलकदमी 5 घंटे और 26 मिनट तक चली। विलियम्स और उनके सहयोगी बुच विल्मोर, जो जून 2024 से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर फंसे हुए हैं। दोनों जून बोइंग के स्टारलाइनर पर सवार होकर आईएसएस के लिए आठ दिवसीय मिशन पर गए थे।

तकनीकी समस्याओं के चलते स्टारलाइनर उनकी वापसी के लिए असुरक्षित था

 हालांकि, तकनीकी समस्याओं के चलते स्टारलाइनर उनकी वापसी के लिए असुरक्षित था। इससे पहले नासा ने बुधवार को कहा कि वह अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क की स्पेसएक्स के साथ मिलकर दो अंतरिक्ष यात्रियों (विलियम्स और विल्मोर) को सुरक्षित वापस लाने के लिए काम कर रहा है। मस्क ने विवादास्पद रूप से बिडेन प्रशासन पर उन्हें अंतरिक्ष में इतने लंबे समय तक छोड़ने का आरोप लगाया था। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने अगस्त में घोषणा की थी कि बोइंग की प्रतिद्वंद्वी स्पेसएक्स फरवरी में चालक दल को घर ले आएगी। लेकिन स्पेसएक्स द्वारा एक नया अंतरिक्ष यान तैयार करने के कारण उनकी वापसी को और स्थगित कर दिया गया। इन बाधाओं के बावजूद, अंतरिक्ष यात्रियों ने सुरक्षित घर वापसी की प्रतीक्षा करते हुए आईएसएस पर अपना काम जारी रखा है। 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें