Advertisement

Solar Energy: सोलर पावर में भारत की बड़ी छलांग, यूपी रिकॉर्ड रफ्तार से बढ़ा आगे

Solar Energy: उत्तर प्रदेश में भी सौर ऊर्जा का उत्पादन तेजी से बढ़ा है. महाराष्ट्र और गुजरात के बाद यूपी अब तीसरे नंबर पर है. यह बड़ी उपलब्धि है क्योंकि पहले यूपी में सौर ऊर्जा का उत्पादन उतना ज्यादा नहीं था.

20 Nov, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
07:27 AM )
Solar Energy: सोलर पावर में भारत की बड़ी छलांग, यूपी रिकॉर्ड रफ्तार से बढ़ा आगे
Image Source: Social Media

Soalr Energy: भारत में सौर ऊर्जा का उत्पादन लगातार बढ़ रहा है. अब देश सौर ऊर्जा के मामले में दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुँच गया है. देश में कुल 125 गीगावॉट सौर ऊर्जा का उत्पादन हो रहा है. उत्तर प्रदेश में भी सौर ऊर्जा का उत्पादन तेजी से बढ़ा है. महाराष्ट्र और गुजरात के बाद यूपी अब तीसरे नंबर पर है. यह बड़ी उपलब्धि है क्योंकि पहले यूपी में सौर ऊर्जा का उत्पादन उतना ज्यादा नहीं था.

पीएम सूर्य घर योजना ने बढ़ाया उत्साह

सौर ऊर्जा उत्पादन बढ़ने का बड़ा कारण है केंद्र की पीएम सूर्य घर योजना. इस योजना के तहत घरों में रूफटॉप सोलर पैनल लगाकर लोग अपनी बिजली का खुद उत्पादन कर सकते हैं और मुफ्त बिजली का लाभ उठा सकते हैं. उत्तर प्रदेश सरकार इस योजना को हर घर तक पहुँचाने के लिए तेजी से काम कर रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इस योजना को लेकर काफी सक्रिय हैं और राज्य में सौर ऊर्जा उत्पादन बढ़ाने के लिए लगातार कदम उठा रहे हैं.

PM Kisan Yojana: किसानों की झोली में आए 4,314 करोड़ रुपए, CM योगी ने PM मोदी का जताया आभार

राज्य सरकार के आंकड़े

राज्य सरकार के अनुसार, यूपी में 2,75,936 घरों में रूफटॉप सोलर पैनल लग चुके हैं. इससे लोग मुफ्त बिजली का लाभ उठा रहे हैं. लोगों की रूचि इतनी बढ़ गई है कि हर दिन नए आवेदन मिल रहे हैं. राष्ट्रीय स्तर पर भी यूपी इस मामले में दूसरे नंबर पर है. 2025 में 31 अक्टूबर तक राज्य में 1,808.09 करोड़ रुपये की सब्सिडी वितरित की जा चुकी है.

प्रमुख जिलों में सोलर पैनल की तेजी

लखनऊ, वाराणसी, कानपुर नगर और बरेली में सबसे ज्यादा रूफटॉप सोलर पैनल लगाए गए हैं. अकेले इन चार जिलों में 8,000 से ज्यादा पैनल लगाए जा चुके हैं।अन्य जिलों में भी तेजी से सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं. इससे न सिर्फ घरों में बिजली की कमी नहीं होती, बल्कि राज्य की बिजली उत्पादन क्षमता भी बढ़ रही है.

फायदा सिर्फ बिजली का नहीं

यह भी पढ़ें

रूफटॉप सोलर पैनल लगने से घरों में बिजली का बिल कम होता है. साथ ही यह पर्यावरण के लिए भी अच्छा है क्योंकि इससे प्रदूषण कम होता है. यूपी सरकार और केंद्र सरकार दोनों मिलकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर घर तक सौर ऊर्जा का लाभ पहुंचे.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें