IndiGo की फ्लाइट में 'थप्पड़कांड', यात्री को आया पैनिक अटैक तो दूसरे ने जड़ दिया थप्पड़, VIDEO वायरल
मुंबई-कोलकाता इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-138 से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. फ्लाइट में एक यात्री ने दूसरे यात्री को थप्पड़ मार दिया. पीड़ित यात्री को उस वक्त पैनिक अटैक आया था. इस पूरी घटना की वीडियो कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.
Follow Us:
इंडिगो फ्लाइट में हुई थप्पड़बाजी की घटना की जैसे ही वीडियो सामने आई इसके बाद कुछ लोगों ने बिना जांचे परखे अपना ज्ञान देना शुरू कर दिया. कुछ सोशल मीडिया यूजर ने इसे हिन्दू-मुस्लिम से जोड़ दिया. हालांकि बाद में यह स्पष्ट हो गया कि सच्चाई कुछ और ही थी.
यात्री को आया पैनिक अटैक, दूसरे ने जड़ दिया थप्पड़
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जिस यात्री को पैनिक अटैक आया था, उसकी एयर होस्टेस मदद कर रही थीं. उसी दौरान एक अन्य यात्री ने बिना किसी उकसावे के उसे जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. घटना के बाद फ्लाइट में मौजूद एक अन्य यात्री ने आरोपी से बार-बार पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया, जिस पर आरोपी ने जवाब दिया. कि मुझे इससे प्रॉब्लम हो रही थी.
Watch: Both of them are Muslims.
— Hinduism_and_Science (@Hinduism_sci) August 1, 2025
Congress, without knowing the reality, instantly spread false propaganda by calling him a Hindu and spewed venom against Hindus.
I believe Congress Hindus are truly a curse to the rest of the Hindu community !!! pic.twitter.com/K7Fee1cjgA
तभी एक दूसरे यात्री को वीडियो में कहते हुए सुना जा सकता है कि आपको किसी पर हाथ उठाने का अधिकार नहीं है. फ्लाइट में सहयात्री को थप्पड़ मारने वाले आरोपी की पहचान हाफिजुल रहमान के रूप में हुई है. फ्लाइट के कोलकाता पहुंचने पर उसे पहले CISF के हवाले किया गया. इसके बाद उसे एय़रपोर्ट पर स्थित एनएससीबीआई पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां विधाननगर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
घटना पर इंडिगो का आया बयान, की निंदा
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने एक आधिकारिक बयान जारी कर आरोपी की हरकत की कड़ी निंदा की है. इंडिगो ने कहा कि हमारी एक उड़ान में हुई इस झड़प की घटना की हमें जानकारी है. ऐसा अनुशासनहीन व्यवहार पूरी तरह से अस्वीकार्य है और हम ऐसे किसी भी कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं जो हमारे यात्रियों और क्रू की सुरक्षा और गरिमा से समझौता करता हो.
We are aware of an incident involving a physical altercation on board one of our flights. Such unruly behaviour is completely unacceptable and we strongly condemn any actions that compromise the safety and dignity of our passengers and crew.
Our crew acted in accordance with…— IndiGo (@IndiGo6E) August 1, 2025यह भी पढ़ें
एयरलाइन ने यह भी बताया कि आरोपी यात्री की पहचान कर उसे अनुशासनहीन घोषित किया गया और फ्लाइट के कोलकाता पहुंचते ही सुरक्षा एजेंसियों को सौंप दिया गया. इंडिगो ने बताया कि उनकी क्रू टीम ने तय मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत ही कार्रवाई की और सभी संबंधित नियामक एजेंसियों को सूचना दे दी गई है. इंडिगो ने यह भी दोहराया कि वह सभी यात्राओं में सुरक्षा और सम्मानजनक माहौल बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की जा रही है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें