Advertisement

"बांग्लादेश और पाकिस्तान का जासूस है शाहरुख खान", जगतगुरु परमहंस दास ने दिया विवादित बयान

गतगुरु परमहंस दास ने भारतीय जनता पार्टी को ही अपनी पार्टी बताते हुए कहा कि जीना भी भारतीय जनता पार्टी के साथ और मरना भी भारतीय जनता पार्टी के साथ। 2029 के चुनाव में हम लोग भी आ रहे हैं.

Author
06 Jan 2026
( Updated: 06 Jan 2026
07:27 PM )
"बांग्लादेश और पाकिस्तान का जासूस है शाहरुख खान", जगतगुरु परमहंस दास ने दिया विवादित बयान

नंदिनी निकेतन में चल रहे आठ दिवसीय राष्ट्रकथा में आज अयोध्या के तपस्वी छावनी के महंत जगतगुरु परमहंस दास कथा में शामिल हुए और राष्ट्रकथा के आयोजक भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को आशीर्वाद दिया.

जगतगुरु परमहंस दास ने शाहरुख खान पर दिया विवादित बयान 

इसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए बांग्लादेशी खिलाड़ी और अभिनेता शाहरुख खान को लेकर चल रहे विवाद पर कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने एक किताब लिखी है पाकिस्तान एंड पार्टीशन ऑफ इंडिया, जिसमें साफ‑साफ लिखा है कि मुसलमान कभी राष्ट्रभक्ति नहीं हो सकता। मुस्लिम, मुस्लिम से भाईचारा कर लेगा। आप उसके लिए कुछ भी कर लीजिए, लेकिन अगर वह सेकुलर राष्ट्र में रह रहा है तो उसका प्रेम केवल मुस्लिम के प्रति ही होगा.

"शाहरुख खान एक जासूस"

उन्होंने कहा कि शाहरुख खान एक जासूस है, जो बांग्लादेश और पाकिस्तान को हिंदुस्तान की खुफिया जानकारी देता है। भारत से पैसा कमा कर बाहर देशों में आतंकवादियों को फंडिंग करता है। देश का गद्दार और राष्ट्रद्रोही है.

उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जिस देश से तनाव चल रहा है, उससे जो भाईचारा करता है, तो ऐसे लोगों को सीधे गोली मार देनी चाहिए। उन्होंने साफ तौर पर यह भी कहा कि हम साधु‑संतों की अब मजबूरी हो गई है कि हम लोगों को भी राजनीति में आना पड़ेगा.

जगतगुरु परमहंस दास ने भारतीय जनता पार्टी को ही अपनी पार्टी बताते हुए कहा कि जीना भी भारतीय जनता पार्टी के साथ और मरना भी भारतीय जनता पार्टी के साथ। 2029 के चुनाव में हम लोग भी आ रहे हैं.

बाबरी मस्जिद नहीं, लेकिन जो बनाएगा उसकी कब्र जरूर बनेगी: परमहंस दास

महंत परमहंस दास ने बंगाल में बाबरी मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद पर कहा कि अगर ऐसा होता है, तो जो भी ऐसा करेगा, वहाँ पर उसकी कब्र जरूर बनेगी, लेकिन बाबरी मस्जिद नहीं बनेगी.

JNU विवाद पर बोले परमहंस: जुलूस में शामिल लोगों पर लगे NSA

जेएनयू में एक बार फिर से मोदी और अमित शाह की कब्र खोदने का नारा लगने पर बोलते हुए परमहंस दास ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ जेएनयू में प्रदर्शन किया गया। यह राष्ट्र‑विरोधी गतिविधि है. जुलूस में जितने भी लोग शामिल थे, चाहे वे छात्र‑छात्राएँ ही क्यों न हों, इन सभी पर NSA लगना चाहिए। सरकार को जरा‑सी भी ढील देने की आवश्यकता नहीं है.

"हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा तो हिंदू जिंदा नहीं बचेगा"

हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर जो अभियान चलाया जा रहा है, उस पर तपस्वी छावनी के महंत ने कहा कि बाबा बागेश्वर जो अभी चला रहे हैं, वहाँ अर्जी हमने ही लगाई थी और उन्हें इस फील्ड में हमने ही उतारा है. मेरा प्रतिनिधित्व वही कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें

उन्होंने साफ तौर पर यह भी कहा कि अगर हिंदू राष्ट्र नहीं बना तो हिंदू जिंदा नहीं बचेगा। जैसे पाकिस्तान में नहीं बचा, बांग्लादेश में जिस तरह जिंदा जलाया जा रहा है, कश्मीर में जिस तरह हिंदू नरसंहार हुआ, उसी तरह पूरे देश में होगा। अगर भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बना, तो यह मजबूरी है कि भारतीयता को बचाने, भारतीय संस्कृति को बचाने, हिंदू बहन‑बेटियों की इज्जत को बचाने और मंदिरों को बचाने के लिए हिंदू राष्ट्र बनाना होगा। जहाँ मुसलमानों की आबादी ज्यादा होगी, वहाँ हिंदू नहीं बचेगा.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'सरकार ने हथियार चलाने के लिए दिए हैं', ACP ने बता दिया अपराधियों को कैसे ठोकते हैं! Ritesh Tripathi
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें