Advertisement

पटना समेत बिहार के कई सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, खाली हुआ कोर्ट परिसर

पटना, किशनगंज और गया सिविल कोर्ट को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली. धमकी के बाद जिला जज ने कोर्ट परिसर तुरंत खाली करने का आदेश दिया. पीरबहोर थाना की पुलिस और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचकर तलाशी में जुट गए.

पटना समेत बिहार के कई सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, खाली हुआ कोर्ट परिसर
Patna Civil Court

बिहार की राजधानी पटना समेत राज्य के कई सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है. सबसे पहले पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद किशनगंज और गया सिविल कोर्ट को भी इसी तरह की धमकी मिली है. धमकी ईमेल के जरिए दी गई थी, जिसमें यह दावा किया गया कि कोर्ट परिसर में विस्फोटक रखा गया है.

कोर्ट परिसर को करवाया गया खाली 

पटना सिविल कोर्ट में धमकी मिलने के बाद जिला जज ने तुरंत कोर्ट परिसर खाली करने का आदेश जारी किया. आननफानन में सभी न्यायाधीश, वकील और कर्मचारियों को बाहर निकाला गया. पीरबहोर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई. पुलिस ने बताया कि धमकी में तीन आरडीएक्स आईईडी के जरिए विस्फोट कराने की बात कही गई है. डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया और उन्होंने कोर्ट परिसर की पूरी तलाशी ली. दानापुर व्यवहार न्यायालय को भी खाली कराने का आदेश दिया गया. इससे कोर्ट में चल रहे सारे काम प्रभावित हो गए हैं. जिला जज के आदेश में स्पष्ट किया गया कि डीबीए के सभी सदस्य तुरंत कैंपस छोड़ दें और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें.

तमिलनाडु से भेजा गया धमकी भरा ईमेल  

इसी बीच किशनगंज सिविल कोर्ट को भी धमकी मिली. पुलिस ने बताया कि धमकी भरा ईमेल तमिलनाडु से भेजा गया प्रतीत होता है. एसपी सागर कुमार ने कहा कि मामले की गहन जांच जारी है और कोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, पुलिस की विशेष टीमों ने हर कोने की तलाशी ली, हालांकि अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. किशनगंज कोर्ट में प्रतिदिन सैकड़ों मुकदमे सुनवाई के लिए आते हैं, इसलिए सुरक्षा बढ़ाना जरूरी था. इसके साथ गया सिविल कोर्ट को भी धमकी मिली है. धमकी मिलने के तुरंत बाद डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे और पूरे कोर्ट परिसर को खाली कराया गया. अज्ञात व्यक्ति ने जिला जज के सरकारी मेल पर धमकी भेजी और दावा किया कि कोर्ट में बम रखा गया है. पुलिस ने पूरे परिसर की बारीकी से जांच शुरू कर दी है.

अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं और धमकी के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच कर रही हैं. कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ाई गई है और वहां काम करने वाले सभी लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. पटना, किशनगंज और गया के सिविल कोर्ट में न्यायिक कार्य फिलहाल प्रभावित हैं और लोगों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक रूप से कोर्ट न आएं. इसके साथ ही स्थानीय पुलिस ने रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और पटना एयरपोर्ट पर भी संघन चेकिंग अभियान चलाया है. जानकारों का कहना है कि ऐसे धमकी भरे ईमेल आमतौर पर किसी मानसिक रूप से असंतुलित या कानून की प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश करने वाले व्यक्ति द्वारा भेजे जाते हैं. इसलिए इस पर तुरंत कार्रवाई करना और जांच शुरू करना बेहद जरूरी है. बिहार पुलिस की टीम लगातार जांच कर रही है और सभी संभावित खतरों को भांपने के लिए कोर्ट परिसर में सुरक्षा उपायों को कड़ा किया गया है.

बताते चलें कि बिहार के सिविल कोर्ट में बम धमकी की यह घटना सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती बन गई है. आम जनता और कोर्ट कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए सभी अदालतों में सतर्कता और निगरानी बढ़ा दी गई है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'सरकार ने हथियार चलाने के लिए दिए हैं', ACP ने बता दिया अपराधियों को कैसे ठोकते हैं! Ritesh Tripathi
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें