Advertisement

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया, मौके से भारी संख्या में गोले- बारूद बरामद, आखिरी रिपोर्ट आना अभी बाकी

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के एक नक्सलवाद क्षेत्र में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. शुक्रवार दोपहर में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में 6 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. इस मुठभेड़ की फाइनल रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

19 Jul, 2025
( Updated: 19 Jul, 2025
02:46 PM )
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया, मौके से भारी संख्या में गोले- बारूद बरामद, आखिरी रिपोर्ट आना अभी बाकी

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है, जहां सेना द्वारा नक्सल विरोधी अभियान में 6 नक्सलियों को मार गिराया गया है. यह ऑपरेशन शुक्रवार को नारायणपुर जिले में चला है. वहीं मारे गए सभी नक्सलियों के पास से कई बड़े हथियार, गोला और बारूद बरामद हुए हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि सुरक्षाबलों को मुठभेड़ के दौरान सरेंडर करने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी और जवाबी कार्रवाई में 6 नक्सली मारे गए. खबरों के मुताबिक, दोपहर में हुई इस कार्रवाई के दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर कई घंटे तक गोलीबारी चलती रही. 

छत्तीसगढ़ में 6 नक्सली मारे गए

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 'अबूझमाड़ क्षेत्र के जंगल में शुक्रवार दोपहर के वक्त नक्सलियों का सामना सुरक्षाबलों के साथ हुआ, जहां 6 नक्सली मारे गए हैं. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुए हैं.' अधिकारी ने आगे बताया कि 'सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम को एक पक्का खुफिया इनपुट मिला कि यहां इलाके में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं. इसके बाद सुरक्षाबलों की टीम इलाके में नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. इसी दौरान सुरक्षाबलों को नक्सलियों की मौजूदगी का पता चला. उसके बाद सुरक्षाबलों ने नक्सलियों से सरेंडर करने को कहा, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी, जहां जवाबी कार्रवाई में छह नक्सली मारे गए.'

मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है

एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच देर शाम तक मुठभेड़ चली है, पहली रिपोर्ट आने तक 6 नक्सली मारे गए हैं, लेकिन आखिरी रिपोर्ट आने तक इसकी संख्या और भी ज्यादा बढ़ सकती है. खबर लिखे जाने तक तलाशी अभियान जारी था. सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से AK-47/एसएलआर राइफलें, घातक हथियार, कई विस्फोटक सामग्री और रोजाना में इस्तेमाल होने वाले कई सामान बरामद किए हैं. 

रुक-रुक कर काफी देर तक हुई गोलीबारी

बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि 'हमें नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी का तगड़ा खुफिया इनपुट मिला था, जिसके आधार पर हमने कार्रवाई शुरू की और फिर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीमों को एंटी नक्सल ऑपरेशन पर भेजा गया. शुक्रवार दोपहर से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी चल रही थी. हालांकि, फाइनल रिपोर्ट आना बाकी है.'

सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अभी भी जारी

यह भी पढ़ें

सुंदरराज पी ने आगे बताया कि 'सुरक्षाबलों का देर शाम तक अभियान लगातार जारी है, इसी वजह से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है. हमारे सुरक्षा बल लगातार नक्सलियों की ताकत पर चोट कर रहे हैं. इसके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि मॉनसून में भी सुरक्षाबलों का ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा.'

LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें