सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, बीजापुर एनकाउंटर में 45 लाख का इनामी नक्सली भास्कर राव ढेर; AK-47 बरामद
छत्तीसगढ़ के कई नक्सली जिले में चलाए जा रहें ऑपरेशन में बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. यहां नेशनल पार्क क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में 45 लाख का इनामी भास्कर राव मारा गया है. उसके पास से AK-47, विस्फोटक, हथियार और गोलाबारूद भी बरामद किया गया है.

देश के नक्सल प्रभावित राज्यों में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को बीजापुर के नेशनल पार्क में बड़ी सफलता मिली है. जहां सुरक्षा बलों ने 45 लाख के नक्सली भास्कर राव को मार गिराया है. इस दौरान कई तरह के विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं. बता दें कि मारा गया नक्सली तेलंगाना नक्सली राज्य समिति का सदस्य था.
सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में 45 लाख का इनामी ढेर
खबरों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के कई नक्सली जिले में चलाए जा रहें ऑपरेशन में बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. यहां नेशनल पार्क क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में 45 लाख का इनामी भास्कर राव मारा गया है. उसके पास से AK-47, विस्फोटक, हथियार और गोलाबारूद भी बरामद किया गया है. इस मुठभेड़ में मारा गया नक्सली आदिलाबाद जिले का रहने वाला था.
'नक्सलियों के कई बड़े पदों को संभाल रहा था'
जिस नक्सली को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है. वह सीपीआई यानी माओवादी संगठन की तेलंगाना राज्य समिति के मंचेरियल कोमरम डिविजन का सचिव था. इसके अलावा तेलंगाना राज्य समिति के स्पेशल कमेटी का भी सदस्य था. उसकी उम्र 45 वर्ष थी, उसके पिता का नाम दुर्गेह है.
45 लाख का इनामी था भास्कर राव
बता दें कि भास्कर राव पर तेलंगाना और छत्तीसगढ़ सरकार ने कुल 45 लाख का इनाम घोषित किया था. इनमें छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से 25 और तेलंगाना की तरफ से 20 लाख का इनाम था. इस अभियान के तहत केंद्रीय समिति का सदस्य गौतम उर्फ़ सुधाकर का शव Ak-47 के साथ बरामद हुआ है. फिलहाल इलाके में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी है.