Advertisement

भारी बारिश के चलते नोएडा और गाजियाबाद में स्कूल बंद, जानिए कहां-कहां पड़ेगा असर

मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों में उत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. इसको लेकर सभी जिला प्रशासन और राहत-बचाव दलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

03 Sep, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
04:57 AM )
भारी बारिश के चलते नोएडा और गाजियाबाद में स्कूल बंद, जानिए कहां-कहां पड़ेगा असर
Source: Weather

 उत्तर भारत में लगातार हो रही तेज बारिश ने लोगों की रोज़मर्रा की जिंदगी को काफी परेशान कर दिया है. कई शहरों में सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे ट्रैफिक जाम और रास्तों में फिसलन जैसी परेशानियाँ बढ़ गई हैं. मौसम विभाग (IMD) ने भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है, जिसको देखते हुए कई जिलों में प्रशासन ने स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है.

नैनीताल, शिमला, गाजियाबाद और नोएडा में स्कूल रहेंगे बंद

तीन सितंबर को नैनीताल, शिमला, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) में सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखा गया है. इन शहरों में लगातार बारिश और भूस्खलन के खतरे को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.नैनीताल में, भारी बारिश और भूस्खलन के खतरे के चलते स्कूल-कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों को एक दिन के लिए बंद कर दिया गया है. शिमला में, बारिश ने अब तक के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. अगस्त 2025 में यहां 431.3 मिमी बारिश हुई, जो पिछले 76 सालों में सबसे ज्यादा है. ऐसे में यहां भी सभी स्कूल, कॉलेज और आंगनवाड़ी केंद्र 3 सितंबर को बंद रहेंगे.

दिल्ली-एनसीआर में जलभराव, लोगों को घर पर रहने की सलाह

दिल्ली और आसपास के इलाकों खासकर गाजियाबाद, नोएडा और चंडीगढ़ में लगातार बारिश से सड़कों पर पानी भर गया है. यातायात व्यवस्था भी काफी प्रभावित हुई है. प्रशासन ने लोगों से कहा है कि वे बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें और मौसम से जुड़ी अपडेट पर ध्यान दें.

गुरुग्राम में खुले रहेंगे स्कूल और ऑफिस

जहां एक तरफ कई शहरों में स्कूल बंद किए गए हैं, वहीं गुरुग्राम में अब तक कोई एडवाइजरी जारी नहीं की गई है. जिला अधिकारी ने बताया है कि गुरुग्राम के सभी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और ऑफिस पहले की तरह खुले रहेंगे. हालांकि यहां भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

भूस्खलन और जलभराव से बढ़ा खतरा, प्रशासन की अपील

लगातार बारिश से नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ गया है, और कई जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आई हैं. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि:

  • नदियों, नालों और जलभराव वाली जगहों से दूर रहें
  • कमजोर और पुराने मकानों के पास खड़े न हों
  • मौसम विभाग द्वारा जारी अपडेट्स पर ध्यान दें
  • बिना जरूरत यात्रा करने से बचें

अगले 24 घंटे बेहद महत्वपूर्ण

यह भी पढ़ें

मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों में उत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. इसको लेकर सभी जिला प्रशासन और राहत-बचाव दलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें