Advertisement

'सरदार पटेल की बात नहीं मानी गई... लेकिन हम कांटे को निकालकर रहेंगे', PM मोदी ने आतंकवाद और उसके आका पाकिस्तान पर किया जोरदार प्रहार

पीएम मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. 27 मई को वह गुजरात के गांधीनगर पहुंचे. जहां उन्होंने गुजरात शहरी विकास के 20वीं वर्षगांठ पर संबोधन दिया. उन्होंने गुजरात के अलावा देश के कई अन्य मुद्दों पर अपनी बात रखी.

27 May, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
11:05 AM )
'सरदार पटेल की बात नहीं मानी गई... लेकिन हम कांटे को निकालकर रहेंगे', PM मोदी ने आतंकवाद और उसके आका पाकिस्तान पर किया जोरदार प्रहार
प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. आज उन्होंने गुजरात शहरी विकास के 20वीं वर्षगांठ के समारोह में हिस्सा लिया. उन्होंने गांधीनगर में विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इस दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तान को फिर से करारा जवाब दिया और आतंक के खिलाफ हुंकार भरी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान प्रॉक्सी वार नहीं बल्कि वार कर रहा था. उन्होंने आतंकियों का राजकीय सम्मान किया. मैं अपने नई पीढ़ी को कहना चाहता हूं कि कैसे देश को बर्बाद किया गया है. 

'सिंधु जल संधि का अध्ययन करेंगे तो झटका लगेगा' 

पीएम मोदी ने कहा कि 'अगर आप सिंधु जल संधि का अध्ययन करेंगे, तो आपको बड़ा झटका लगेगा. उस दौरान तय हुआ था कि जम्मू-कश्मीर की नदियों पर बने बांधों की सफाई नहीं की जाएगी, गाद निकालने का भी काम नहीं किया जाएगा. तलछट साफ करने के लिए नीचे के गेट बंद रहेंगे. पिछले 60 साल तक ये गेट कभी नहीं खोले गए. जिन जलाशयों को 100 प्रतिशत क्षमता तक भरना था, वे अब केवल 2 प्रतिशत या 3 प्रतिशत तक ही सीमित रह गए हैं. अभी, मैंने कुछ नहीं किया है और लोग वहां (पाकिस्तान) पसीना बहा रहे हैं. हमने बांधों की सफाई के लिए छोटे-छोटे गेट खोले हैं, और वहां पहले से ही बाढ़ आ गई है.'

'हम कांटे को निकाल कर ही रहेंगे'

प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि 'शरीर कितना भी स्वस्थ क्यों न हो, लेकिन एक कांटा भी अगर चुभता है, तो पूरा शरीर परेशान रहता है. हमने तय कर लिया है कि हम उस कांटे को निकाल कर रहेंगे. कल के दिन मैं वडोदरा, दाहोद, भुज, अहमदाबाद गया और आज गांधीनगर, मैं जहां-जहां भी गया हूं. ऐसा लग रहा है कि देश भक्ति का ज्वार है. गर्जना करता सिंदुरिया सागर और लहराता तिरंगा जन-मन के हृदय में मातृभूमि के प्रति अपार प्रेम ऐसा नजारा था ऐसा दृश्य था. ये सिर्फ गुजरात में ही नहीं हिंदुस्तान के कोने-कोने में है.' 



'1947 में मां भारती के टुकड़े हुए थे' 

साल 1947 में जब देश आजाद हुआ था, तब उस समय मां भारती के टुकड़े हुए थे. उसे समय जंजीरें कटनी चाहिए थी, लेकिन भुजाएं काट दी गई. देश के तीन टुकड़े कर दिए गए. उसी रात कश्मीर की धरती पर पहला आतंकवादी हमला हुआ था. मां भारती का एक हिस्सा आतंकवादियों के दम पर मुजाहिदीनों के नाम पर पाकिस्तान ने हड़प लिया. अगर उसी दिन मुजाहिदीनों को मौत के घाट उतार दिया गया होता और सरदार पटेल की बात मान ली गई होती. तो फिर हमें 75 सालों से चले आ रहे. इन आतंकी घटनाओं को नहीं देखना पड़ता. 6 मई की रात जो लोग मारे गए, पाकिस्तान में उन जनाजों को स्टेट ऑनर दिया गया. उनके ताबूतों पर पाकिस्तान के झंडे लगाए गए, वहां की सेना ने उनको सैल्यूट किया.'

'जब-जब पाकिस्तान से युद्ध हुआ, हमारे जवानों ने उन्हें हराया है' 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'जब-जब युद्ध पाकिस्तान से युद्ध हुआ है. हमारे सशस्त्र बलों के बहादुर जवानों ने उन्हें इस तरह से हराया है कि वह आजीवन भूल नहीं सकेंगे. उन्हें इस बात का पता है कि वह भारत के खिलाफ सीधे युद्ध में कभी नहीं जीत सकते, इसीलिए उन्होंने छोटे युद्ध का सहारा लिया. उन्होंने आतंकवादियों को सैन्य प्रशिक्षण और सहायता प्रदान की. हम इसे छोटा युद्ध नहीं कह सकते.' 

'हम दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं'

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कई मुद्दों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि 'हमने 11 साल में कोरोना देखा है. पड़ोसियों के परिस्थितियों के साथ प्राकृतिक आपदाओं को भी झेला है, लेकिन इन सबके बावजूद हम 11 साल में दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था बन गए हैं. हमारा लक्ष्य विकास और प्रगति है. यहां से मुझे जो कुछ भी शिक्षा-दीक्षा मिली. जो सपने आपने मुझमें संजोए, उसे मैं वास्तविकता से पूरा कर रहा हूं. गुजरात ने नमक से लेकर हीरे तक का सफर तय किया है.'

'2047 तक हिंदुस्तान विकसित होना चाहिए'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, गुजरात सरकार के 20 साल के शहरी विकास के लिए जो रोड मैप बनाया है. वह गुजरात के सामने रखा है. 2047 तक हिंदुस्तान विकसित होना चाहिए. हम आजादी के 100 साल ऐसे ही नहीं मनाएंगे. आप कल्पना कीजिए वीर सावरकर, नेताजी, सरदार पटेल ने आजादी से पहले जो भाव पैदा किया था. इन सबमें आजादी के लिए इच्छा शक्ति नहीं होती, तो आज हम आजाद नहीं होते.

पीएम मोदी ने गांधीनगर में रोड शो किया 

बता दें कि आज पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम से पहले गांधीनगर में रोड शो किया और लोगों ने उन पर पुष्प वर्षा की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल और गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें