'सनातन धर्म पूरे देश को बर्बाद कर रहा है...', NCP शरद पवार गुट के विधायक जितेंद्र अव्हाड़ ने दिया विवादित बयान, मचा बवाल
मालेगांव ब्लास्ट मामले में आरोपियों के बरी किए जाने के बाद राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी फिर से शुरू हो गई है. इस बीच NCP शरद पवार गुट के विधायक जितेंद्र अव्हाड़ ने सनातन धर्म पर निशाना साधते हुए कहा कि 'सनातन की विचारधारा ही विकृत है और इसने पूरे देश को बर्बाद कर दिया है.'
Follow Us:
NCP शरद पवार गुट के विधायक जितेंद्र अव्हाड़ ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने मालेगांव ब्लास्ट मामले में प्रज्ञा ठाकुर, लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित सहित अन्य 7 साथियों के बरी किए जाने का विरोध जताते हुए कहा है कि सनातन धर्म की विचारधारा पूरे देश को बर्बाद कर रही है. हम सब हिंदू धर्म को मानते हैं. उन्होंने सनातन धर्म पर यह भी आरोप लगाया कि इसी धर्म ने हमारे छत्रपति शिवाजी महाराज को बदनाम किया था. जितेंद्र ने कई अन्य मुद्दों का उदाहरण देते हुए सनातन धर्म पर हमला बोला है. इस मामले के सामने आने के बाद बवाल छिड़ना तय माना जा रहा है.
'सनातन धर्म की विचारधारा ने देश को बर्बाद किया'
मालेगांव ब्लास्ट मामले में आरोपियों के बरी किए जाने के बाद राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी फिर से शुरू हो गई है. इस बीच NCP शरद पवार गुट के विधायक जितेंद्र अव्हाड़ ने सनातन धर्म पर निशाना साधते हुए कहा कि 'सनातन की विचारधारा ही विकृत है और इसने पूरे देश को बर्बाद कर दिया है. किसी भी धर्म को सनातन धर्म नहीं कहा गया है. हम सभी हिंदू धर्म को मानते हैं, यह वही तथाकथित सनातन धर्म है, जिसे महाराज छत्रपति शिवाजी ने भी खारिज कर दिया था. इस धर्म ने हमारे महाराज को भी बदनाम किया था. इसी धर्म के लोगों ने ज्योतिराव फुले को भी मारने की कोशिश की थी.'
'साहू महाराज को मारने की साजिश रची'
विधायक जितेंद्र ने आगे कहा कि 'सनातन धर्म के लोगों ने ही सावित्रीबाई फुले पर गोबर फेंका था. साहू महाराज को भी मारने की साजिश रची गई थी, यहां तक कि इन लोगों ने डॉ. आंबेडकर को स्कूल में पानी तक नहीं पीने दिया था.'
'सनातन परंपरा से ही मनुस्मृति का जन्म हुआ'
जितेंद्र ने आगे यह भी कहा कि 'सनातन परंपरा से ही मनुस्मृति का जन्म हुआ है. इसलिए किसी को भी इस विचारधारा को विकृत करने से परहेज नहीं करना चाहिए. इस बीच बीजेपी ने भी कांग्रेस को सनातनी, आतंकवाद, भगवा जैसे कई शब्दों के लिए निशाना बनाया है.'
'आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता'
महाराष्ट्र के विधायक ने आगे कहा कि 'कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा था कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता, तब वह तुष्टीकरण में लगे हुए थे, लेकिन अब वह खुद भगवा आतंकवाद और हिंदू आतंकवाद पर अपना बयान दे रहे हैं.'
मालेगांव ब्लास्ट के सभी आरोपी हुए बरी
गुरुवार को NIA की विशेष अदालत ने साल 2008 के मालेगांव बम ब्लास्ट मामले में प्रज्ञा ठाकुर सहित अन्य आरोपियों को बरी कर दिया. कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि जांच एजेंसी मामले पर पुख्ता सबूत उपलब्ध नहीं करवा पाई. जिसके बाद साध्वी प्रज्ञा, लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित, मेजर रिटायर्ड रमेश उपाध्याय, सुधाकर चतुर्वेदी, अजय राहिरकर, सुधाकर धर द्विवेदी और समीर कुलकर्णी को बरी कर दिया गया. इस मामले में कोर्ट ने अभियोजन पक्ष के 323 और आरोपी पक्ष के 8 गवाहों की भी सुनवाई की.
मृतक के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार का मुआवजा
यह भी पढ़ें
कोर्ट ने आरोपियों को बरी करते हुए अपने आदेश में यह भी कहा कि मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाए. बता दें कि 29 सितंबर साल 2008 में मालेगांव में एक वाहन में बम ब्लास्ट होने से 6 लोगों की मौत हो गई थी. इनमें 95 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. यह मामला कोर्ट में करीब 18 साल तक चला.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें