23 लाख की वसूली... कार-फ्लैट की डिमांड, फिर रेप केस में फंसाने की धमकी, इंदौर में हनीट्रैप से पीड़ित क्लब कारोबारी ने की आत्महत्या
इंदौर के मशहूर क्लब कारोबारी भूपेंद्र रघुवंशी की मौत से पूरे शहर में मातम फैल गया है. मृतक भूपेंद्र पिछले कई दिनों से एक शादीशुदा महिला की ब्लैकमेलिंग से परेशान चल रहे थे, जिसके चलते उन्होंने मौत का रास्ता चुना. उन्होंने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें एक शादीशुदा महिला इति तिवारी को जिम्मेदार ठहराया है..
Follow Us:
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के एक क्लब कारोबारी ने शादीशुदा महिला से पीड़ित होकर और ब्लैकमेलिंग के चलते आत्महत्या कर ली है. खबरों के मुताबिक, शोभा क्लब के मालिक भूपेंद्र रघुवंशी को पिछले कई दिनों से एक शादीशुदा महिला लगातार रेप केस में फंसाने की धमकी दे रही थी और ब्लैकमेलिंग के जरिए 23 लाख रुपए भी वसूल चुकी थी. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच-पड़ताल में लग गई है.
इंदौर के क्लब कारोबारी ने जहर खाकर की आत्महत्या
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के क्लब कारोबारी की मौत पर अन्नपूर्णा थाना टीआई अजय नायर ने बताया है कि 'मृतक भूपेंद्र पिता लक्ष्मी नारायण (निवासी भवानीपुर) ने देर रात जहर खा लिया, जिसके बाद सुबह हालत बिगड़ने पर उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया है कि उनका विजयनगर इलाके में शोशा क्लब नाम से क्लब चलता है.'
शादीशुदा महिला कर रही थी ब्लैकमेल
क्लब कारोबारी की मौत से पूरे इंदौर शहर में मातम फैल गया है. मृतक भूपेंद्र रघुवंशी पिछले कई दिनों से एक शादीशुदा महिला की हरकतों से परेशान चल रहे थे, जिसके चलते उन्होंने मौत का रास्ता चुना. उन्होंने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उन्होंने एक शादीशुदा महिला इति तिवारी को जिम्मेदार ठहराया है. भूपेंद्र ने पत्र में बताया है कि वह महिला उनसे 23 लाख रुपए वसूल चुकी थी और लगातार रेप केस में फंसाने की धमकियां दे रही थी.
मुंबई शिफ्ट होने के बाद भी ब्लैकमेलिंग का खेल चलता रहा
मृतक कारोबारी के परिजनों ने बताया कि इति तिवारी पहले इंदौर में रहती थी. उसका महालक्ष्मी नगर स्थित अपनी बहन शिवांगी और जीजा के घर भी आना-जाना होता था. उसके बाद मुंबई में उसकी नौकरी लग गई और वह वहीं शिफ्ट हो गई, लेकिन उसका ब्लैकमेलिंग का काम बंद नहीं हुआ. इति वहां से भी भूपेंद्र को लगातार ब्लैकमेल कर रही थी और कुल 23 लाख रुपए वसूल चुकी थी. इसके अलावा उसकी कई अन्य चीजों की भी डिमांड थी, इनमें फ्लैट और कार की डिमांड कर रही थी.
गंदी-गंदी गालियां देती थी आरोपी महिला
मृतक के परिजनों ने यह भी बताया कि इति लगातार शराब पीकर गंदी-गंदी गालियां देकर फोन पर धमकाती थी. इसी के चलते भूपेंद्र मानसिक प्रताड़ना का शिकार हो रहा था, जिसके चलते उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया. फिलहाल पुलिस द्वारा इस मामले में कार्रवाई जारी है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement