Advertisement

कटे सिर से खेली फुटबॉल, 200 कत्ल… ‘धुरंधर’ में दिखा उजैर बलोच असल में कितना खूंखार, ल्यारी के डॉन ने खुद बताया

‘धुरंधर’ फिल्म के रहमान डकैत के साथ उसके दाएं हाथ उजैर बलोच भी कम चर्चा में नहीं है. असली उजैर बलोच का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उसके काले कारनामों पर सवाल पूछे गए.

Author
23 Dec 2025
( Updated: 23 Dec 2025
04:59 PM )
कटे सिर से खेली फुटबॉल, 200 कत्ल… ‘धुरंधर’ में दिखा उजैर बलोच असल में कितना खूंखार, ल्यारी के डॉन ने खुद बताया

बॉलीवुड फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी चर्चा का विषय बनी हुई है. भले ही ये फिल्म पाक में बैन हो लेकिन इसके किरदार असली ल्यारी में हॉट टॉपिक बने हुए हैं. पाकिस्तान के कुख्यात गैंगस्टर रहमान डकैत के खौफनाक कारनामों में राजदार और दाएं हाथ उजैर बचोच को बड़ी जिम्मेदारी मिली. बताया जाता है उजैर भी भाई रहमान के नक्श ए कदम पर ही चला, लेकिन उसका अब एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह काले कारनामों पर पर्दा डाल रहा है. 

धुरंधर फिल्म आने के बाद ल्यारी के असली उजैर बलोच का एक इंटरव्यू का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह खुदको जनता का सेवक बता रहा है. इंटरव्यू में उजैर न खुदको ल्यारी का डॉन मानता है न माफिया न तस्कर. वह खुदको एक पूर्व छात्र और ल्यारी के नौजवानों का मसीहा बताता है. 

उजैर बलोच ने क्या कहा? 

उजैर बलोच का यह इंटरव्यू पाकिस्तान के ‘आज न्यूज’ के पेज पर है. वीडियो 13 साल पहले अपलोड किया गया था. उसके साथ इंटरव्यू की शुरुआत करते हुए एंकर कहता है, अपनी हिफाजत को यकीनी बनाते हुए जितनी बात की जा सकती है करें. 

एंकर पहला सवाल पूछता है- आप ल्यारी के डॉन हैं? 

इस पर उजैर ने जवाब दिया- नहीं, मैं पीपल्स पार्टी का कारकुन (कार्यकर्ता) और ल्यारी के नौजवान और बुजुर्ग अपनी मांओं बहनों का खिदमत करने वाला हूं. 

एंकर फिर दोहराता है, आप ल्यारी के डॉन भी हैं. इस पर उजैर भी वही जवाब देते हुए कहता है, नहीं मैं ल्यारी का डॉन नहीं हूं. मैं एक छात्र था. अब लोगों की खिदमत करने का नतीजा ये मिला कि कुछ लोगों ने मुझे डॉन बना दिया. जिनको हम पसंद नहीं होते हैं तो हमारे खिलाफ तो कुछ भी कह सकते हैं. 

उजैर बलोच को क्यों कहा गया ल्यारी का दूसरा किंग? 

एंकर ने उजैर से पूछा- 13 अगस्त 2009 को एक खबर छपी कि उजैर बलोच क्राउन्ड ऐज न्यू डॉन ऑफ ल्यारी. इसका मतलब उजैर बलोच के सिर ल्यारी के नए डॉन का ताज सजा है. उस न्यूजपेपर के खिलाफ कोई केस भी दर्ज नहीं हुआ. इस पर उजैर ने कहा, हम किसके पास मुकदमा ले जाएं, हमें तो पहले से नजरअंदाज किया जा रहा है. 
पैदायशी जमीदार हूं. 

‘कारोबार से होती है कमाई’

इंटरव्यू में उजैर ने अपनी कमाई का जरिया बिजनेस को बताया. जबकि धुरंधर फिल्म में उसकी नकली हथियारों की पूरी फैक्ट्री दिखाई गई है. एंकर ने उजैर से इसी को लेकर सवाल किया. उजैर से पूछा गया, आपका इनकम का सोर्स क्या है? इस पर जवाब मिला, 'देखो मैं एक ट्रांसपोर्टर हूं और मेरी जरी जमीनें भी है और मैं दुबई में भी कारोबार है. अल्लाह का शुक्र है मैं पैदायशी लैंडलॉर्ड हूं.

एंकर ने फिर उजैर से पूछा- आप बादशाह बने बैठे हैं जबकि आपके घर के बाहर लोग भूखे नंगे हैं. इस पर उजैर ने एंकर से कहा- आप चलें मेरे साथ मैं आपको दिखा देता हूं कि आवाम को मुझसे कितनी मोहब्बत है और मैंने उनके लिए कितना किया है? उजैर दावा करता है. मैं एक मस्जिद में ऐलान करूं तो आप देखना कितने सारे लोग निकल आएंगे. क्योंकि मैं उनके साथ हर दुख दर्द में शरीक हुआ हूं. 

उजैर बलोच ने कितने कत्ल किए?  

उजैर बलोच पर रहमान की तरह ही कल्तेआम मचाने का आरोप है. एंकर ने इंटरव्यू में उससे पूछा, उजैर बलोच ने आज तक खुद कितने कत्ल किए? इस पर उजैर हंसते हुए बोला, मैंने एक चींटी भी नहीं मारी. मैंने आवाम के रोजगार के मसले में आवाज उठाई है, मैंने आवाम के लिए हॉस्पिटल सही करवाए, अगर ये कत्ल है तो मैं इस कत्ल में शरीकदार हूं. अगर गरीब की मदद करने वाले को कातिल कहा जाता है, डॉन कहा जाता है तो आप लोगों की मर्जी. 

जब शव से खेली फुटबॉल

उजैर बलोच पर 200 हत्याओं का आरोप है. कहा जाता है वह इतना खूंखार था कि शव के सिर से फुटबॉल खेलता था. जिस तरह धुरंधर फिल्म के लीड कैरेक्टर रहमान डकैत की चर्चा है. उसी तरह उजैर का कैरेक्टर भी लोगों के जेहन में है. धुरंधर में उजैर बलोच का किरदार एक्टर दानिश पंडोर ने निभाया है. फिल्म में उजैर काफी अट्रैक्टिव और इंप्रेसिव है लेकिन असल जिंदगी में उसको खतरनाक अपराधी माना गया है.

यह भी पढ़ें- आतंकियों संग बिरयानी खाकर उन्हें छलनी किया… कौन थे मेजर मोहित शर्मा? जो कहलाए देश के असली ‘धुरंधर’

BBC की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उजैर बलोच ने साल 2008 से 2013 के बीच करीब 198 लोगों का कत्ल किया था. इसमें पैरा मिलिट्री के करीब 150 लोग भी शामिल थे. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि उजैर ने ही अपने पिता के हत्यारे अरशद पप्पू की हत्या करके उसके कटे सिर से फुटबॉल खेली थी. क्रूरता इतनी की शव को गधे पर रखकर जुलूस भी निकाला था. इसके बाद शव को दफनाने की जगह सीवर में बहा दिया. 

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘वो करोड़ों हैं तो हम भी करोड़ों हैं, Yogi को हाथ लगाकर देखो दुनिया में नहीं रहोगे' ! Pankaj Shastri
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें