Advertisement

राम मंदिर सुरक्षा में सेंध, कैमरे वाले चश्मे से तस्वीरें खींचते पकड़ा गया व्यक्ति

अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा पर एक बड़ा सवाल खड़ा हुआ जब एक व्यक्ति चश्मे में छुपे कैमरे का इस्तेमाल करते हुए मंदिर परिसर की तस्वीरें खींचते पकड़ा गया। यह घटना तब घटी जब वह सभी सुरक्षा जांचों को पार कर मंदिर के भीतर पहुंच गया।

Author
07 Jan 2025
( Updated: 09 Dec 2025
07:16 AM )
राम मंदिर सुरक्षा में सेंध, कैमरे वाले चश्मे से तस्वीरें खींचते पकड़ा गया व्यक्ति
अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा को लेकर एक बड़ी चूक का मामला सामने आया है। यह घटना तब प्रकाश में आई जब एक व्यक्ति को चश्मे में छिपे कैमरे के जरिए मंदिर के अंदर की तस्वीरें खींचते हुए पकड़ा गया। इस घटना ने न केवल सुरक्षा अधिकारियों को सतर्क कर दिया है, बल्कि यह सवाल भी उठाया है कि इतनी सख्त सुरक्षा के बावजूद यह व्यक्ति मंदिर परिसर में कैसे घुसने में कामयाब हुआ।
कैसे पकड़ा गया संदिग्ध व्यक्ति?
एक व्यक्ति सोमवार को दर्शन के लिए अयोध्या के रामलला मंदिर पहुंचा। देखने में वह एक सामान्य श्रद्धालु जैसा ही लग रहा था, जिसने एक साधारण सा चश्मा पहना हुआ था, लेकिन यह कोई साधारण चश्मा नहीं था। इस चश्मे के फ्रेम के दोनों किनारों पर अत्याधुनिक मिनी कैमरे लगे हुए थे। और इस चशमे को पहनकर यह व्यक्ति मंदिर के सभी सुरक्षा चेकिंग प्वाइंट्स को पार कर गया और मंदिर के अंदर पहुंचने में सफल रहा। उसने मंदिर के परिसर में तस्वीरें लेना शुरू कर दिया। लेकिन जब वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाया, तो तुरंत उसे रोककर तलाशी ली गई। 

सुरक्षा जांच में चश्मे का कैमरा देखकर सुरक्षाकर्मियों के होश उड़ गए। व्यक्ति को तुरंत हिरासत में ले लिया गया और खुफिया एजेंसियों को सौंप दिया गया। अब उससे गहन पूछताछ की जा रही है कि वह ऐसा क्यों कर रहा था और किसके इशारे पर यह सब किया गया।
राम मंदिर की सुरक्षा-व्यवस्था कितनी सख्त?
अयोध्या का राम मंदिर न केवल धार्मिक, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी बेहद संवेदनशील स्थल है। इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी यूपी सरकार द्वारा गठित स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (SSF) को दी गई है। आपको बता दे कि SSF को उत्तर प्रदेश पुलिस और पीएसी के बेहतरीन जवानों को मिलाकर तैयार किया गया है। इन्हें खासतौर पर राम मंदिर और अन्य संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित किया गया है। इससे पहले रामलला की सुरक्षा में सीआरपीएफ की छह बटालियन और पीएसी की 12 कंपनियां तैनात थीं। लेकिन राम मंदिर को विशेष सुरक्षा देने के लिए SSF का गठन किया गया।

वही मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो मंदिर परिसर में प्रवेश के लिए कई स्तरों की सुरक्षा जांच होती है। मंदिर में हाई-टेक स्कैनिंग डिवाइस, मेटल डिटेक्टर, और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के लिए विशेष टीम काम करती है।
कैमरे वाले चश्मे का इस्तेमाल क्यों?
इस घटना ने साइबर सुरक्षा और आधुनिक जासूसी तकनीकों के खतरों की ओर इशारा किया है। कैमरे वाला चश्मा एक ऐसी डिवाइस है जिसे सामान्य आंखों से पहचानना मुश्किल होता है। यह डिवाइस उच्च तकनीक से लैस होती है और इसे आमतौर पर गुप्त निगरानी के लिए इस्तेमाल किया जाता है। सवाल यह उठता है कि क्या यह व्यक्ति अकेला था या इसके पीछे कोई संगठित साजिश है? क्या यह घटना राम मंदिर की सुरक्षा को कमजोर करने का प्रयास थी?

सूत्रों के मुताबिक, संदिग्ध व्यक्ति से खुफिया एजेंसियां लगातार पूछताछ कर रही हैं। यह भी संभव है कि यह मामला एक बड़ी साजिश का हिस्सा हो, जिसे समय रहते नाकाम कर दिया गया।हालांकि इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश सरकार और सुरक्षा एजेंसियां पहले से अधिक सतर्क हो गई हैं।

जिसके चलते अब हर व्यक्ति के साथ लाए गए सामान और उनकी व्यक्तिगत वस्तुओं की गहन जांच की जाएगी। हाई-टेक उपकरणों से सुरक्षा जांच के नए मापदंड बनाए जा रहे हैं।  तैनात जवानों को संदिग्ध वस्तुओं और आधुनिक उपकरणों की पहचान के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि राम मंदिर की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस तरह की घटना दोबारा न हो, इसके लिए हर संभव उपाय किए जाएंगे। सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि अयोध्या आने वाले हर श्रद्धालु का स्वागत है, लेकिन किसी भी संदिग्ध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

राम मंदिर की सुरक्षा में हुई यह घटना एक चेतावनी है। हालांकि सुरक्षा बलों की मुस्तैदी से एक बड़ी चूक समय रहते रोक ली गई, लेकिन यह भी सच है कि अब सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने की जरूरत है। इस घटना के बाद प्रशासन और खुफिया एजेंसियां अयोध्या की सुरक्षा को और अधिक मजबूत बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही हैं।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें