Advertisement

अवैध रेत खनन पर राजस्थान पुलिस का बड़ा एक्शन, 5 एसएचओ निलंबित, 6 का तबादला

राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने जयपुर, कोटा, भरतपुर और अजमेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षकों को भी इस अभियान के दौरान चिह्नित किए गए 11 पुलिस थानों के 15 पुलिसकर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया है.

Author
23 Dec 2025
( Updated: 23 Dec 2025
11:05 AM )
अवैध रेत खनन पर राजस्थान पुलिस का बड़ा एक्शन, 5 एसएचओ निलंबित, 6 का तबादला
Image Credits_IANS

राजस्थान पुलिस ने सोमवार को अवैध रेत खनन और पुलिस की कथित मिलीभगत के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है. राजस्थान पुलिस मुख्यालय की सतर्कता शाखा ने राज्य भर में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए 5 एसएचओ को निलंबित कर दिया है और 6 का तबादला कर दिया है.

राज्यव्यापी गुप्त अभियान के बाद कार्रवाई

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सतर्कता) एस. सेंगथिर के निर्देश पर राज्यव्यापी गुप्त अभियान के बाद पांच स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, जबकि छह अन्य का तबादला रिजर्व पुलिस में कर दिया गया है.

एडीजी सेंगथिर ने कहा कि यह कार्रवाई राजस्थान पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर गठित 11 विशेष टीमों द्वारा 18 और 19 दिसंबर को विभिन्न जिलों में गुप्त अभियान चलाने के बाद की गई.

पुलिस टीमों ने आम नागरिकों का वेश धारण करके पुलिस थानों, चौकियों और गश्ती व्यवस्था के कामकाज का जायजा लिया.

इस अभियान में राज्य के कई पुलिस थानों में कर्तव्य की उपेक्षा और रेत के अवैध परिवहन में कथित मिलीभगत सहित गंभीर कमियां उजागर हुईं.

इन थानों के एसएचओ को किया निलंबित

जांच के आधार पर पुलिस मुख्यालय ने रविवार को शिवदासपुरा (जयपुर दक्षिण), पिप्लू और बरौनी (टोंक), पिसंगान (अजमेर), और कोतवाली (धोलपुर) के एसएचओ को निलंबित कर दिया.

6 एसएचओ का रिजर्व पुलिस में तबादला

इसके अतिरिक्त गुलाबपुरा (भीलवाड़ा), कुन्हाड़ी और नंता (कोटा शहर), लालसोट (दौसा), गंगरार (चित्तौड़गढ़), और लूणी (जोधपुर पश्चिम) थानों के एसएचओ का तबादला रिजर्व पुलिस में कर दिया गया है. सभी दोषी अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.

पुलिस मुख्यालय ने स्पष्ट संदेश दिया है कि रेत के अवैध खनन, परिवहन या भंडारण से संबंधित किसी भी प्रकार की मिलीभगत या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

अधिकारियों ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षकों को दोषी कर्मियों के खिलाफ त्वरित अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

अवैध रेत खनन पर जीरो टॉलरेंस

यह भी पढ़ें

राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने जयपुर, कोटा, भरतपुर और अजमेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षकों को भी इस अभियान के दौरान चिह्नित किए गए 11 पुलिस थानों के 15 पुलिसकर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘वो करोड़ों हैं तो हम भी करोड़ों हैं, Yogi को हाथ लगाकर देखो दुनिया में नहीं रहोगे' ! Pankaj Shastri
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें